Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद ICC का अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है जिसका आयोजन पाकिस्तान में होना है 2025 में. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम होगी. संभावना है कि इस सीरीज में टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जबकि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. आइए देखते हैं इस दौरे के लिए कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया.
शिखर धवन संभालेंगे Team India की कमान
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India )की वनडे टीम की बात करें तो मेन इन ब्लू टीम बिल्कुल बदली हुई नजर आने वाली है. अजित अगरकर श्रीलंका के खिलाफ युवा और सीनियर खिलाड़ियों की मिली-जुली टीम भेज सकते हैं. माना जा रहा है कि बोर्ड 3 वनडे मैचों के लिए कई खिलाड़ियों को आराम मिलेगा.
ऐसे में टीम की कमान शिखर धवन के कंधों पर रह सकती है. टीम के बाकी खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे. ऐसे में उनका कार्यभार ज्यादा नहीं बढ़े. इसे ध्यान में रखते हुए धवन को कप्तान बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो यह 37 साल का खिलाड़ी करीब दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी करेगा.
इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. अगर धवन के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को भी श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
ये पांचों खिलाड़ी कुछ समय बाद टीम इंडिया (Team India )में वापसी करने जा रहे हैं. भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था. चहल आखिरी बार अगस्त 2023 में नीली जर्सी में दिखे थे. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं. वही हर्षल पटेल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नजर आए थे, जबकि 2019 में वे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे.
शिवम दुबे की चमक सकती है किस्मत
इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और अक्षर पटेल को टीम इंडिया (Team India )में मौका दिया जा सकता है. गेंदबाजों की बात करें तो 4 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. आवेश खान, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है. स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय संभावित Team India
साई सुदर्शन, शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, विजय शंकर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, अवेश खान, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक का भरी जवानी में हुआ करियर बर्बाद