BCCI Central Contract से बाहर होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक का भरी जवानी में हुआ करियर बर्बाद
BCCI Central Contract से बाहर होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक का भरी जवानी में हुआ करियर बर्बाद
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

BCCI central contract: बीसीसीआई ने साल 2024 के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सालाना अनुबंध में कुल 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है. साथ ही इस दौरान ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ये दोनों ऐसे नाम हैं, जिनकी चर्चा सालाना लिस्ट से हटने के बाद ज्यादा हो रही है.

लेकिन सिर्फ इन दोनों को ही नहीं, बीसीसीआई ने ईशान-अय्यर समेत कुल 7 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. इन 7 में से 4 खिलाड़ियों के पास भविष्य में भी टीम इंडिया में वापसी का मौका रहेगा. लेकिन बाकी तीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी बहुत मुश्किल है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इन तीनों खिलाड़ियों का करियर अब खत्म हो चुका है. आइए पहले आपको इनके बारे में बताते हैं

तीन खिलाड़ी हुए BCCI central contract से बाहर!

चेतेश्वर पुजारा

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक का भरी जवानी में हुआ करियर बर्बाद

ईशान-अय्यर के अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract)से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आपको बता दें कि पुजारा को पिछले साल बी ग्रेड में शामिल किया गया था. लेकिन इस बार उन्हें सूची से बाहर रखा गया है. चयन समिति ने पुजारा की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं.

लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी अब मुश्किल है. बढ़ती उम्र के कारण पुजारा अब चयन समिति की पहली पसंद नहीं हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है. 36 साल के पुज्जी ने अब तक 103 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse