इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट Team India का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, 5 साल बाद इस खूंखार खिलाड़ी की हुई वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट Team India का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, 5 साल बाद इस खूंखार खिलाड़ी की हुई वापसी

Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2024 की शुरुआत में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है. खासकर, भारतीय टीम के लिए क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जमीन पर भारतीय टीम हमेशा ही विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होती रही है. 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च 2024 तक होने वाले इस सीरीज के  लिए आईए देखते है टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है.

ऋषभ पंत कप्तान, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत पूर्ण रुप से फिट होकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. कई रिपोर्टों में भी ये दावा किया गया है कि वे इंग्लैंड सीरीज से क्रिकेट में वापसी करेंगे. संभव है विश्व कप के बाद रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लें. ऐसे में पंत के टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

इसके अलावा लगभग 5 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी काफी मजबूत होगी. बता दें कि पंत 33 टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2271 रन बना चुके हैं जबकि 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले हार्दिक ने 11 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की सहायता से 532 रन बनाने के अलावा 17 विकेट लिए हैं.

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

KL Rahul
KL Rahul

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम तगड़ी बैटिंग लाइनअप के साथ उतर सकती है. इस बल्लेबाजी लाइनअप में युवा जोश के साथ अनुभव भी दिखेगा. बल्लेबाजों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. दूसरे विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के साथ साथ रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के रुप में दो और ऑलराउंडर टीम इंडिया (Team India) में शामिल रहेंगे.

इन गेंदबाजों को मौका

R Ashwin
R Ashwin

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार तो स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव और आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ संभावित Team India का दल

team india senior cricketer R Ashwin might retire after west indies test series

ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार

ये भी पढें- जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज? इस भारतीय गेंदबाज को परफेक्ट मानते हैं एबी डिविलियर्स, लिया चौंकाने वाला नाम  

ये भी पढ़ें- 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान