T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, LSG और DC समेत इन खिलाड़ियों को मौका, पैट कमिंस से छिनी कप्तानी

Published - 01 May 2024, 07:51 AM

cricket australia announced 15 member squad for t20 world cup 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलती गिनती शुरू हो चुकी है. ICC के इस टूर्नामेंट में शुरु होने में 30 दिनों से भी कम का समय बचा है. इस साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. कंगारू टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो इन दिनों भारत में IPL खेल रहे हैं.

पैट कमिंस को नहीं मिचेल मार्श को मिली कमान

  • T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का समय जैसे धीरे-धीरे नजदीक आता रहा है. ठीक वैसे वैसे टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत पहले ही अपने दस्ते का ऐलान कर चुके हैं.
  • वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड सामने आया है. टी20 विश्व कप के लिए चैंपियन ट्रॉफी और वनडे विश्व कप जीताने वाले पैट कमिंस को नहीं बल्कि सलामी मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है.

मैक्सवेल और ट्रेविस हेड को मिली जगह

  • ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने टी20 फॉर्मेट को ध्यान में रखते हुए विस्फोटक बल्लेबाजों का चुनाव किया है. जिसमें घाकड़ ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है. जिन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद डबल सेंचुरी जड़ी थी. इसके अलाना आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे ट्रैविल हेड को भी चुना गया है. वहीं कैमरून ग्रीन और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है.

जैक फ्रेजर मैकगर्क और स्टीव स्मिथ को नहीं मिली जगह

  • जैक फ्रेजर मैकगर्क के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. बता दें कि इस 24 साल के विस्फोटक बल्लेबाज ने IPL 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद माना जा रहा था कि जैक फ्रेज को T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चुना जा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी मौका नहीं दिया गया है. बोर्ड के इस फैसले से फैंस सकते में हैं.

ऑस्ट्रेलिया का T20 World Cup 2024 शेड्यूल

6 जून: बनाम ओमान, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

9 जून: बनाम इंग्लैंड, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

12 जून: बनाम नामीबिया, सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

16 जून: बनाम स्कॉटलैंड, डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया

T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान: मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज के साथ की दगाबाजी, T20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने की बात कहकर दिया धोखा

Tagged:

T20 World Cup 2024 austraila cricket team Travis Head Mitchell Marsh
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर