बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! अर्जुन-आशुतोष-शशांक का डेब्यू, गिल कप्तान
Published - 29 Nov 2024, 07:35 AM

बांग्लादेश के खिलाफ Team India को लीड करेंगे शुभमन गिल?
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. जबकि उनकी जगह नए कप्तान के रूप में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को चुना जा सकता है. गिल टीम इंडिया के लिए कैप्टेंसी करने के लिए पूरी तरह से परिपक्व है.
क्योंकि, आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं. वहीं इस साल जून में पहली बार टीम इंडिया(Team India) के लिए कप्तानी करने का मौका मिला था, गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया था और भारत ने उनके नेतृत्व में सीरीज में जीत दर्ज की.
अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 2 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
टीम इंडिया(Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का फैंस लंबे समय से डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में अर्जुन ने अपनी बॉलिंग में काफी सुधार किया है. घरेलू क्रिकेट में उन्हें लगातार विकेटे चटकाई है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें बाग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
वहीं विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने भी तूफानी बैटिंग से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर फ्रेंचाइजी को खई मैच जीताए हैं. वहीं आशुतोष शर्मा ने भी काफी इम्प्रेस किया. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया(Team India) के लिए खेलने का सपना पूरा हो सकता है.
Tagged:
IND vs BAN Indian Criceket Team Ashutosh Sharma Shashank Singh