पृथ्वी शॉ कप्तान, वेंकटेश -उमरान और चहल की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ घोषित हुई 15 सदासीय टीम इंडिया

Published - 30 Oct 2023, 01:51 PM

team india

Team India: भारत में इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच जारी है। 19 नवंबर को टूर्नामेंट को फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान टीम को भारत दौरा करना है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है। लिहाजा, इस आर्टिकल में हम आपको अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम (Team India) के बारे में बताने जा रहे हैं।

पृथ्वी शॉ को मिली Team India की कप्तानी

Team India

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुछ महीने पहले अफगानिस्तान के भारत दौरे की घोषणा की थी। बोर्ड ने जानकारी दी थी कि भारतीय खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज 11 जनवरी से 7 जनवरी के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन किया गया है।

क्योंकि इन दोनों टीमों का सामना अब तक सिर्फ आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में ही हुआ है। इसलिए भारतीय टीम (Team India) के लिए यह सीरीज काफी अहम है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम एक नए रूप में नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Team India में हुई इन खिलाड़ियों की वापसी

Umran Malik

गौरतलब है किभारत की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मिल सकती है। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक और युज़वेंद्र चहल एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन जैसे आईपीएल 2023 के स्टार्स को भारत की टीम में जगह मिल सकती है। रविचंद्रन अश्विन के भी भारतीय टीम का हिस्सा बनने की संभावना है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम

वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, साईं सुदर्शन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

World Cup 2023 indian cricket team IND vs AFG Tilak Varma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.