नीदरलैंड्स के खिलाफ चमकेगी इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत, प्लेइंग-XI में मौका मिलना हुआ तय, ये दिग्गज होंगे बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ चमकेगी इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत, प्लेइंग-XI में मौका मिलना हुआ तय

रविवार को टीम इंडिया (Team India) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना आखिरी लीग स्टेज मैच नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ खेलेगी। बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीम के बीच भिड़ंत होने वाली है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अब तक 8 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। लिहाजा, 16 अंकों के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ भिड़ंत को जीतकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। इससे पहले आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में...

IND vs NED: ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

IND vs NZ: Rohit Sharma (7)

नीदरलैंड्स (IND vs NED) के खिलाफ भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतर सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने पहले मैच से ही टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 8 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 442 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा का साथ देने के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आ सकते हैं। अब तक 6 एकदिवसीय मैचों में शुभमन गिल ने 36.50 की औसत से 219 रन बनाए हैं। उन्होंने एक गेम में 92 रन की सर्वोच्च पारी के साथ 2 अर्द्धशतक भी बनाए हैं।

ये बल्लेबाज संभाल सकते हैं मिडिल ऑर्डर में मोर्चा 

Virat Kohli

बात की जाए मिडिल ऑर्डर की तो नीदरलैंड (IND vs NED) के खिलाफ विराट कोहली इस क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा थ। यह उनका वर्ल्ड कप 2023 के मौजूद सीजन का दूसरा शतक था। उन्होंने 8 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 543 रन जड़े हैं। इसी के साथ विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

श्रेयस अय्यर इस ऑर्डर के एक और बल्लेबाज हो सकते हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में 77 रनों की शानदार पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मध्यक्रम में अपनी लय हासिल कर ली है। 8 मैचों में अय्यर ने 3 अर्धशतकों के साथ 293 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल आ सकते हैं। उन्होंने 7 पारियों में 61.25 की औसत से 245 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ईशान किशन को मिल सकता है मौका 

Ishan Kishan

नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव के लगातार फ्लॉप होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम में ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले खेले थे, लेकिन इसमें वह कुछ खास नहीं कर सके।

इसलिए अब उनसे प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस मैच में ईशान किशन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर रवींद्र जडेजा आ सकते हैं। मगर अभी तक उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत के लिए गेंदबाजी भी करेंगे।

गेंदबाजी विभाग में हो सकता है बड़ा बदलाव 

IND vs NED: Team India

नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी इस मैच में गेंदबाजी करते नजर आएंगे। 8 मैचों में कुलदीप यादव ने 22.58 की औसत से 12 विकेट लिए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7.0 की औसत और 4.30 की इकोनॉमी से 16 विकेट झटकाई हैं।

मोहम्मद सिराज ने 8 मैचों में 5.23 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक मैच में 3 विकेट लिए और लगातार टीम के लिए विकेट लेते रहे हैं। हालांकि, इस विभाग में भी एक बदलाव हो सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह को इस मैच में रेस्ट दे सकते हैं, जिसकी वजह से शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

नीदरलैंड्स के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team World Cup 2023