वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ चुनी गई भारत की प्लेइंग-XI, श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, केएल राहुल समेत 3 बड़े मैच विनर बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ चुनी गई भारत की प्लेइंग-XI, श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, केएल राहुल समेत 3 बड़े मैच विनर बाहर

World Cup 2023: क्रिकेट का महांकुभ कहा जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसका शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी कर दिया है. बस फैंस को बड़ी बेसब्री से टीम इंडिया के दल का इंतजार है. जिस पर फैंस लेकर क्रिकेट पंड़ितों ने अपनी-अपनी राय साझा करना शुरु कर दिया है.

प्लेइंग-11 को लेकर सबके अपने-अपने मत है तो आइये इस लेख में जानते है कि 15 अक्टूबर को विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग-XI क्या हो सकती है?

ओपनिंग में हो सकता है बड़ा फेरबदल

Yashasvi Jaiswal - Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal - Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनकी खेलने की वकालत कर चुके हैं.

इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्य टेस्ट में 171 रनों की पारी खेलकर बता दिया कि विश्व कप में ओपनिंग का मोर्चा संभाल सकते हैं.  पाकिस्तान के खिलाफ लेफ्ट एंड राइड का कॉम्बिनेशन पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

संजू सैमसन निभा सकते हैं विकेटकीपर की भूमिका

publive-image sanju samson and ishan kishan

अगर मीडिल ऑर्डर की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. जबकि चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है, उन्होंने इस नंबर पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जीताऊ पारियां खेला हैं.

वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए विकेटकीपिंग चिंता का विषय हो सकता है. क्योंकि पंत कार दुर्घटना के बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता संजू सैमसन या ईशान किशन में किसी एक को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.

शमी- सिराज के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

शमी-सिराज शमी-सिराज

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड़ा सकता है. हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मज सिराज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अपना अनुभव झोंक सकते हैं. जबकि रवींद्र जडेजा और  युजवेंद्र चहल अपनी फिरकी पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को नचा सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में बेस्ट प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मज सिराज, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: प्रैक्टिस छोड़ वेस्टइंडीज में मौज काट रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, कोई Beach पर तो कोई अलग-अलग शहरों की कर रहा है सैर

World Cup 2023 IND vs PAK 2023