एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय नई नवेली टीम, अय्यर-बुमराह बाहर, तो संजू-यशस्वी को मिला बड़ा मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय नई नवेली टीम, अय्यर-बुमराह बाहर, तो संजू-यशस्वी को मिला बड़ा मौका

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं। सभी देश मार्की टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गए हैं। 19 जुलाई को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है। भारत के अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगा। अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन आज इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं Asia Cup 2023 से बाहर

Shardul Thakur

30 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मुकाबले खेले जाएंगे। भारत के अभियान का आगाज 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगा। हालांकि, अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया नहीं किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि बीसीसीआई एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है।

इन 3 दिग्गजों का कट सकता है पत्ता

इस 17 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल नहीं हो सकता है । दरअसल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस समय चोट से उबर रहे हैं और इन दोनों के फिट होने की अब तक कोई भी अपडेट नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों एशिया कप 2023 से पहले रिकवर कर लेंगे, जबकि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करेंगे।

ऐसे में ये कहना बेहद मुश्किल है कि इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 टीम का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं। वहीं, शार्दुल ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वह बेंच पर बैठे नजर आए। इसलिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

Also Read: टीम इंडिया से अचानक बाहर हुए ईशान किशन, रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को स्क्वॉड में मिली एंट्री

इन खिलाड़ियों को चमकी किस्मत

Sanju Samson: Asia Cup 2023

जहां श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, वहीं यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और राजवर्धन हंगरगेकर की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में किस्मत चमकने की उम्मीद है। दावा किया जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों एशिया कप 2023 टीम में शामिल किया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। युवा बल्लेबाज ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ सब का ध्यान अपनी ओर खींचा। संजू सैमसन को पिछले कई महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा बनाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद अब बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें मौका देने का फैसला किया है। इसलिए संभावना है कि वे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) टीम में जगह बना सकते हैं।

इनके अलावा श्रीलंका में हुए एसीसी मेन्स इमर्जिंग कप में विस्फोटक प्रदर्शन कर 20 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर ने भी टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोक दी है। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। टूर्नामेंट के दो मुकाबलों में उन्होंने आठ विकेट झटकाई है।

Also Read: एशिया कप में कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित शर्मा कप्तान, 42 साल के खिलाड़ी को मिली जगह

Asia Cup 2023 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, राजवर्धन हंगरगेकर।

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team asia cup 2023