Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलेगी. ये सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम होगी क्योंकि विश्व कप के बाद टीम परिवर्तन के दौरे से गुजरेगी और बीसीसीआई अगले विश्व कप के लिए नई टीम बनाने की प्रकिया शुरु करेगी.
इस प्रकिया की शुरुआत साउथ अफ्रीका सीरीज से हो सकती है. बीसीसीआई इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दे सकती है जबकि कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तो सौंपी जा सकती है. आईए देखते हैं कि साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान कैसी हो सकती है 18 सदस्यीय टीम इंडिया.
सीनियर खिलाड़ियों को आराम, युवाओं को मौका
विश्व कप के बाद होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए आसान नहीं होने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा को जहां आराम दिया जाएगा वहीं ऋषभ पंत की वापसी भी संदेह के घेरे में है. हार्दिक पांड्या टी 20 की कप्तानी करेंगे लेकिन वनडे की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी जा सकती है. श्रेयस अय्यर 2022 में भारत के लिए वनडे फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं.
टीम में बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, के एल राहुल, तिलक वर्मा को शामिल किया जाएगा. वहीं संजू सैमसन तथा ईशान किशन दो विकेटकीपर होंगे. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर के रुप में टीम में तीन ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है.
दो स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को मौका
3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 2 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. साउथ अफ्रीका की पिच तेज गेंदबाजों का समर्थन करती है इसलिए टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार को दिया जा सकता है वहीं स्पिनर्स के रुप में टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव होंगे.
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- VIDEO: 43 की उम्र में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का जोश, गेंदबाजों की खतरनाक अंदाज में कुटाई कर जड़े चौके-छक्के