रोहित-विराट बाहर, तिलक-यशस्वी और मुकेश को बड़ा मौका, WTC फाइनल के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team india predicted 15 member squad for west indies tour

Team India: भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैच की सीरीज खेलनी है. सबसे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई बड़े खिलाड़ियों को आराम देते हुए नए खिलाड़ियो को मौका दे सकती है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम दे सकती है तथा वहीं एक नए कप्तान के साथ नई टीम (Team India) भेज सकती है.

रोहित-विराट बाहर, अजिंक्य रहाणे कप्तान, तिलक-मुकेश को बड़ा मौका WTC फाइनल के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया

अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान

Ajinkya Rahane

वेस्टइंडीज दौर पर जाने वाली युवा टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे को दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्या रहाणे इस पद के लिए उपयुक्त हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकु सिंह को मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह दी जाएगी. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल IPL 2023 के टॉप स्कोरर्स थे. शुभमन गिल के बल्ले से जहां 890 रन निकले थे वहीं यशस्वी जायसवाल ने 625 रन बनाए थे. रिंकु सिंह ने भी 474 रनों के दौरान कई बेहद महत्वपूर्ण पारियां खेली थी.

गेंदबाजी में दिखेंगे ये चेहरे

Bhuvneshwar Kumar

वेस्टइंडीज दौरे पर गेंदबाजी में 4 तेज गेंदबाजों तथा 2 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों में IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा के साथ साथ मुकेश कुमार और भुवनेश्वर कुमार को भी टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है. स्पिन गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव का टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है और वे बांग्लादेश में खेले अपने आखिरी टेस्ट में प्लेयर ऑफ द  मैच रहे थे.

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकु सिंह, सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए नहीं देना होगा चार्ज, फ्री में फैंस उठाएंगे इस पूरे टूर्नामेंट का लुत्फ, हुआ बड़ा ऐलान

Virat Kohli ajinkya rahane team india Rohit Sharma indian cricket team IND vs WI Mukesh Kumar