टीम इंडिया (Team India) विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. हालांकि इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई अपने सिनियर खिलाड़ियों की तरफ देख सकती है. चूकिं आन वाला टी-20 विश्व कप साल 2024 में होना है. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है. वहीं हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम इंडिया (Team India)की कमान ये दिग्गज खिलाड़ी संभाल सकता है
दो सिनियर खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 10 दिसंबर से किया जाएगा. वहीं सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है. बोर्ड इन दो खिलाड़ियों को लंबे अरसे से टी-20 सीरीज़ में मौका नहीं दे रही है. लेकिन साल 2024 टी-20 विश्व कप को देखते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है.
ये दिग्गज बन सकता है कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए एक बार फिर से रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया जा सकता है. आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए बोर्ड रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है. वहीं हार्दिक पांड्या की बात करों तो उन्होंने अपनी कप्तानी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी खेली जा रही टी-20 सीरीज़ में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन औसतन रहा. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India)ने दोनों मुकाबले गवांए हैं. ऐसे में बोर्ड साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम के लिए उन्हें कप्तानी से हटा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित टी-20 स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा