दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय T20 टीम, संजू सैमसन बने कप्तान, तो इन 6 ऑलराउंडर को मिला मौका

Published - 18 Jul 2023, 12:23 PM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय T20 Team India, संजू सैमसन बने कप्तान, तो इन 6 ऑलराउंडर क...

Team India: विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) 3 टी-20, 3 वनडे जबकि 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. अपने अभियान की शुरुआत टीम इंडिया टी-20 सीरीज़ के साथ करेगी, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है. आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए टी-20 सीरीज़ को अहम माना जा रहा है. ऐसे में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में कुल 6 ऑलराउंडर को जगह दे सकते हैं. इसके अलावा टीम की कमान संजू सैमसन संभाल सकते हैं.

संजू सैमसन को मिल सकती कप्तानी

Sanju Samson

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान संजू सैमसन के कंधो पर दी जा सकती है. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक शानदार कप्तानी करते आए हैं. इसके अलावा वह अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को साल 2022 में फाइनल में भी पहुंचा चुके हैं. ऐसे में वह अभी 28 साल के हैं. इस लिहाज़ से बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है. वहीं संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 17 टी-20 खेलते हुए 301 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में 362 रन बनाया था.

इन 6 ऑलराउंडर को भी मिल सकता है मौका

Vijay Shankar

वहीं साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई 6 ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर सकती है. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. भविष्य को नज़र में रखते हुए इन 6 ताबड़तोड़ ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है. इन 6 ऑलराउंडर में वेंकटेश अय्यर का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 404 रन बनाए थे. इसके अलावा विजय शंकर ने भी आईपीएल 2023 में 14 मैच में 301 रन बनाया था. इनके अलावा वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. शिवम दुबे ने भी 14 मैच में 411 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, और उमरान मलिक

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india sa vs ind Sanju Samson