Border-Gavaskar Trophy: अगले 48 घंटे में यानि 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का बिगुल बज जाएगा। क्रिकेट फैंस के लिए यह सीरीज किसी वर्ल्ड कप से कम नहीं है। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप के फाइनल में टीम इंडिया की एंट्री इसी सीरीज पर टिकी हुई है। पहले 2 टेस्ट भारत के लिए सबसे मुश्किल होने वाले हैं। क्योंकि इसमें भारतीय बल्लेबाजी की मुख्य धुरी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है। इस बीच खबर ये भी है कि 2 टेस्ट के बाद आखिरी 3 टेस्ट के लिए बीसीसीआई नई टीम को भेज सकता है। जिसमें कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।
Border-Gavaskar Trophy के आखिरी 3 टेस्ट में बदल सकती है टीम
सबसे पहले बात बल्लेबाजी की ही कर लेते हैं क्योंकि इस समय यही पहलू टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी बना हुआ है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण ही 3-0 का नतीजा देखने को मिला था। अब अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले 2 टेस्ट मैचों में बल्लेबाज फेल रहते हैं तो बीसीसीआई दिग्गज चेतेश्वर पुजारा को याद कर सकती है।
वैसे भी कंगारुयों के लिए 36 वर्षीय पुजारा डरावने सपने से कम नहीं है। पिछली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में सबसे ज्यादा रन भी उनके ही बल्ले से निकले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 मैचों की 21 पारियों में 47 की औसत से 993 रन है।
क्या हार्दिक को मिलेगा मौका?
अगला बदलाव ऑल राउंडर के रूप में हो सकता है। अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को चुना गया है जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का विकल्प लेकर आते हैं। खबर ये है कि पर्थ टेस्ट में उनका पदार्पण भी करवाया जा सकता है। लिहाजा सिर्फ 3 टी20 मैचों के अनुभव वाले रेड्डी सीधा पर्थ में इम्तेहान देते हुए नजर आएंगे।
ऐसे में अगर वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं या फिर नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में नहीं जाता है तो प्रबंधन हार्दिक पंड्या को बुलावा भेज सकता है। जिन्होंने 2018 में आखिरी टेस्ट खेला था। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है, जहां खिलाड़ी को सिर्फ 1 सीरीज के लिए दोबारा बुलाया गया हो।
मोहम्मद शमी की वापसी तय!
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल हो सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को चोट के चलते लगभग 12 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। लेकिन शमी ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करी और 1 पारी में 4 विकेट ले लिए। फिलहाल बीसीसीआई ने उन्हें फिटनेस को और साबित करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने को कहा है अगर सब सही रहा तो शमी भी ऑस्ट्रेलिया में हो सकते हैं।
Border-Gavaskar Trophy आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ध्रुव जूरेल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें - हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला, बताया क्यों नहीं पहनना चाहते अब भारत की सफ़ेद जर्सी