IND vs SA: 5 टी20 मैच खेलने साउथ अफ्रीका की टीम आ रही भारत, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व
Published - 04 Jul 2025, 12:58 PM | Updated - 04 Jul 2025, 01:04 PM

Table of Contents
IND vs SA: टी20 विश्व कप 2026 का की शुरुआत अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकती है. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत को बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं इस दौरे के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी.
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान चुना जा सकता है जो नियमित रूप से इस प्रारूप में भारत की कमान संभाल रहे है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किन 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुन सकता है ?
नवंबर में IND vs SA के बीच होगी 5 मैचों की टी20 सीरीज

भारत का इस साल का फ्यूचर टूर प्लान (FTP) फिक्स है. भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल टी20 विश्व कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से भिड़ना है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज नवंबर-दिसंबर में आयोजित होगी. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि,
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव सीरीज पर जमाना चाहेंगे कब्जा
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इस प्रारूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को परमानेंट फुल टाइम कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. सूर्या की कप्तानी में साल 2023 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. 3 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर पर रही.
लेकिन, उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाप टी20 सीरीज अपने नाम की. ऐसे में सूर्या की कोशिश होगी जो काम साल 2023 में नहीं कर सके वो काम अपने घर में खेली जाने वाली सीरीज में किया जाए और अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की जाए.
IND vs SA: केएल राहुल और गायकवाड़ की हो सकती है वापसी
केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है. आईपीएल में शतक जमाने के बाद इंग्लैंड में भी जबरदस्त लय में दिखे. उन्होंने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शतक जमाया. लेकिन, लंबे समय से टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. टी20 विश्व कप 2026 से पहले उनकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में वापसी हो सकती है.
बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में इंग्लैेड के खिलाफ ही खेला था. जबकि आईपीएल में चोटिल हुए सलामी बल्लेबाजी को अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुना जा सकता है. आखिरी बार उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ चुना गया था. इस दौरान गायकवाड़ ने 49 और 77* रनों की पारी खेली थी. भारत के लिए इस फॉर्मेट में 23 मैच खेले हैं. जिनकी 20 पारियों में करीब 40 की औसत से 633 रन बनाए हैं.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड : अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच में इस दिन होगा महामुकाबला
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर