IND vs ENG टेस्ट सीरीज के शेड्यूल और टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल का कटा पत्ता, ये 15 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के शेड्यूल और टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल का कटा पत्ता, ये 15 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड

IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगले भारतीय खिलाड़ी इसके लिए इंग्लैंड दौरा करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने IND vs ENG टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जुलाई 2025 से श्रृंखला का आगाज होगा। लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है और इसमें किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

IND vs ENG: केएल राहुल का कटेगा पत्ता

  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका देंगे। क्योंकि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।
  • इसलिए सिलेक्टर्स टीम चुनने में कोई भी गलती नहीं करेंगे। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का टीम से पत्ता काटा जा सकता है।
  • दरअसल, पिछले कुछ समय से वह आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं। उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें ड्रॉप कर टीम में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।

शुभमन गिल होंगे उप-कप्तान!

  • फरवरी 2024 में भारत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के जरिए ध्रुव जुरेल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इस डुअर्न वह शानदार लय में नजर आए थे।
  • उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था। इस बीच ध्रुव जुरेल ने एक मैच में तूफ़ानी पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
  • वहीं, टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि उप कप्तान की जिम्मेदारी शुबमन गिल संभालेंगे। बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का चयन हो सकता है।

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है

  • IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना जा सकता है। दरअसल, बीसीसीआई उन्हें तीनों फॉर्मेट में मौका देना चाहती है।
  • लगभग 10 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी भी अगले साल इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि उनकी अभी टीम में वापसी नहीं हुई है।

इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में जगह

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

IND vs ENG: ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल

मैच  तारीख  वेन्यू
पहला टेस्ट  20 से 24 जून हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट  2 से 6 जुलाई एडगबास्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट  10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट  31 जुलाई से 4 अगस्त किआ ओवल, लंदन

यह भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज से पहले रोहित शर्मा को आई गणपति बप्पा की याद, जय शाह के साथ मंदिर पहुंचकर किये दर्शन

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के 3 मैचों में लगातार शतक जड़ दे ये खिलाड़ी, फिर भी गंभीर-अगरकर को नहीं आएगी दया, टीम इंडिया से बाहर करने का खोजेंगे बहाना

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team jasprit bumrah IND vs ENG 2024