World Cup 2023: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप खेला जाना है. वनडे विश्व कप का शेड्यूल ICC के द्वारा रिलीज किया जा चुका था लेकिन कुछ बदलाव के साथ शेड्यूल कुछ दिनों में फिर से घोषित किया जाना है. बीसीसीआई इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का चुनाव करते समय कुछ कड़े कदम उठा सकती है.
कुछ बड़े खिलाड़ियो का पत्ता कट सकता है तो कुछ खिलाड़ियों को अचानक विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. आईए एक नजर डालते हैं विश्व कप के लिए संभावित टीम इंडिया पर...
इन खिलाडियों की हो सकती है छुट्टी
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) खेलने की आस लगाए बैठे कुछ खिलाड़ियों का पत्ता बीसीसीआई द्वारा काटा जा सकता है. जिन खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट के इस महाकुंभ में मौका मिलने की संभावना कम है वे हैं सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी टीम से बाहर किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल अपनी फॉर्म तो मोहम्मद सिराज तथा जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस की वजह से बाहर होंगे.
इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
विश्व कप (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. उनके साथ शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा. संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिल सकता है. टीम में ऑराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है.
इस दिग्गज की हो सकती है वापसी
विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकती है. उनके साथ विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को भी जगह दी जा सकती है. तेज गेंदबाज के रुप में मुकेश कुमार, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है.
World Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार.
ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अचानक भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, तो इन 9 युवाओं को मिला पहला मौका