आयरलैंड दौरे पर रवाना होगी भारत की B टीम, रिंकू सिंह हुए बाहर, तो अर्जुन तेंदुलकर और सहवाग के भांजे को मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का टूर करने वाली है. जहां पर टीम इंडिया 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से होने वाला है. जबकि आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. बीसीसीआई इस सीरीज़ के लिए कई युवाओं को मौका दे सकती है तो कई खिलाड़ियों को इस सीरीज़ के लिए नज़र अदाज़ किया जा सकता है.

आयरलैंड सीरीज़ के लिए आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और साईं सुदर्शन को इस सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. वहीं इस सीरीज़ में टीम इंडिया (Team India)का कुछ इस प्रकार का 15 सदस्यीय दल हो सकता है.

रिंकू सिंह और साईं सुदर्शन हो सकते हैं बाहर

Rinku Singh and Sai Sudarshan

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए रिंकू सिंह और साईं सुदर्शन को मौका नहीं दिया गया था. ऐसे में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भी नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. रिंकू सिंह ने 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए थे.

जबकि साईं सुदर्शन ने 8 मैच में 51.71 की औसत के साथ 362 रन बनाए थे. दोनों के शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए इन्हें मौका मिलने की उम्मीदें काफी कम हैं. इन दो खिलाड़ियों की जगह सचिन तेंदुलकर के बेटे और वीरेंद्र सहवाग के भांजे को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर और मयंक डागर को मिल सकता है मौका

Arjun Tendulkar and mayank Dagar

आयरलैंड सीरीज़ के लिए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इन दो खिलाड़ियों ने आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं किया है. अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 में 4 मैच खेलते हुए 9.36 के इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट हासिल किए हैं जबकि मयंक डागर ने 3 मैच खेलते हुए कुल 1 बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया है. इसके बावजूद भी दोनों खिलाड़ियो को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है.

आयरलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, मयंक डागर, युजवेंद्र चहल, अर्जुन तेंदुलकर, मोहम्मद सिराज, मोहित शर्मा, और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Arjun Tendulkar Mayank Dagar Rinku Singh Sai Sudarshan IRE vs IND