इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे कप्तान, पुजारा-ईशान समेत इन 4 खिलाड़ियों की वापसी

Published - 15 Jan 2024, 12:10 PM

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय Team India, अजिंक्य रहाणे कप्तान, पुजा...

Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने भारत के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. शुरूआती 2 मुकाबले के लिए पहले टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए ऐलान किया जाना अभी बाकी है.

उससे पहले कयास लगाए जाने शुरू हो गए है कि अजिंक्य रहाणे और पुजारा समेत 4 सीनियर्य प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिरी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित 15 सदस्यीय कैसा हो सकता है?

अजिंक्य रहाणे को मिल सकती है Team India की कमान

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. तब से वह मैन इन ब्लू का हिस्सा नहीं बन सकें. मीडिया रिपोर्ट की माने तो वह इंग्लैंड खिलाफ खेला जाने वाले आखिरी 3 मैचों के लिए चुने जा सकते हैं.

रोहित शर्मा कप्तान को रेस्ट दिया जाता है तो रहाणे को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि रहाणे ने 6 टेस्ट में कप्तानी की है, जिनमें से 4 जीते और 2 ड्रॉ रहे. उन्हें कप्तानी करने का पूरा अनुभव है. वह विराट की गैरमौजूदगी में अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं.

पुजारा-ईशान समेत इन 4 खिलाड़ियों की वापसी

Pujara

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्श किया है. उन्होंने झारखंड के खिलाप नाबाद 243 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद चयनकर्ताओं में सुगबुगाहट तेज हो गई कि उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर नहीं किया जा सकता. आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम मे शामिल करने की मांग कर चुके हैं.

इनके अलावा ईशान किशन की वापसी हो सकती है. उनका हाल में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वापवी के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे थे. कोच द्रविड़ भी उन्हें जल्द टीम में शामिल करने की बात कह चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाड्या, मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. जिन्हें इंजरी के चलते टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया गया था.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम स्क्वाड: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे (कप्तान) , ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़े: सूर्या, यशस्वी या रिंकू नहीं बल्कि ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 में साबित होगा X-फैक्टर, खत्म कर देगा ICC ट्रॉफी का सूखा

Tagged:

indian cricket team ajinkya rahane IND vs ENG 2024 cheteshwar puajra
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर