ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में 5 MI, 3 CSK और 2 RCB के खिलाड़ी शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 5 MI, 3 CSK और 2 RCB के खिलाड़ी शामिल

Team India: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में भारत समेत 5 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले मजबूत ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ेगा . आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम सितंबर में भारत दौरे पर आने वाली है.

इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप 2023 में टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है

Team India की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे

Team India
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा. दूसरा मैच 24 और आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो यह रोहित शर्मा के हाथों में होगी. अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से करीब 4 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिलेगी. इनमें सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा शामिल हैं. आपको बता दें कि इस सीरीज में इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलना लगभग तय है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Ajit Agarkar is ruining the career of these 3 players of Team India

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो यह भी तय है कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का चयन होगा. मालूम हो कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल टीम आरसीबी से हैं. अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर और अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है.

बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी सीएसके के हैं. शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल पर दीपक चाहर और अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है. आगामी एशिया कप 2023 में चयनकर्ताओं का ध्यान ठाकुर और राहुल के प्रदर्शन पर होगा. अगर ये दोनों खराब प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इन्हें मौका नहीं मिलेगा. साथ ही वनडे वर्ल्ड कप से उनका पत्ता टीम से कट जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान की रिमांड लेने के लिए विराट कोहली ने कसी कमर, 35 सेकंड के इस VIDEO से बाबर आजम की उड़ जाएगी नींद

team india india vs australia ind vs aus