WI vs Ind: कुछ दिन पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार की कगार पर थी. लगातार दो हार से हार्दिक पांड्या की कप्तानी संकट में थी. इसके बाद अगले दो मैचों में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की. अब टीम इंडिया सीरीज में 2-2 से बराबरी पर है. अब सभी का ध्यान आज यानी रविवार 13 अगस्त को होने वाले पांचवें निर्णायक मुकाबले पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज विजेता होगी. ऐसे में वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले पांचवें यानी आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 की कैसी हो सकती है अंतिम ग्यारह आइये जानते हैं.
WI vs Ind: ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind)के बीच खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी वही रहेगी जो तीसरे और चौथे मैच में थी. ऐसा इसलिए क्योंकि चौथे मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली. भारत की ओपनिंग जोड़ी ने 165 रनों की साझेदारी की.
यह टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप का संयुक्त रिकॉर्ड है. इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 165 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी. ऐसे में संभव है कि कप्तान हार्दिक पंड्या पांचवें मैच की शुरुआत में कोई बदलाव न करें.
टीम इंडिया में बदलाव की संभावना बहुत कम
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind) के बीच खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में नंबर 3 और नंबर 4 की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी जगह मिलेगी. इसके साथ ही विकेटकीपर गेंदबाज के तौर पर संजू सैमसन का चुना जाना भी लगभग तय है. सीधे शब्दों में कहें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना बहुत कम है. पांचवें मैच में भी टीम उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी, जिसके साथ वह चौथे में उतरेगी.
मुकेश कुमार की उमरान मलिक को जगह मिल सकती है
हालांकि, वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind)के बीच खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव हो सकता है. कप्तान हार्दिक पंड्या मुकेश कुमार की जगह उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मुकेश कुमार का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. ऐसे में उनकी जगह उमरान को मौका मिल सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं होगा.
WI vs Ind के बीच 5वें टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार/ उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें: T20 में पहली फिफ्टी जड़कर यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल को दिखाया आईना! कही चुभने वाली बात