WI vs Ind: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके दम पर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. 5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया पर अब सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind) तीसरे मैच को हर हाल में जीतना होगा. माना जा रहा है कि तीसरा मैच जीतने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं.
WI vs Ind के तीसरे मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होगा
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind) बीच तीसरा मैच कल यानी 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा. इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हो सकता है. इस मैच में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना है. आपको बता दें कि भारत की ओपनिंग जोड़ी इशान किशन और शुभमन गिल ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बता दें कि ईशान किशन के बाहर होने की पूरी संभावना है.
ईशान किशन की जगह यशस्वी जयसवाल को मौका मिलेगा
मालूम हो कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का हालिया प्रदर्शन इस फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है. पिछली 10 पारियों में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. संभव है कि वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind) के बीच होने वाले तीसरे मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या उनकी जगह यशस्वी जयसवाल को टीम में मौका दें. बता दें कि अगर ईशान बाहर होते हैं तो उनकी जगह संजू सैमसन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. तीसरे मैच में भी उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया है. संजू को तीसरे मैच में तीसरे नंबर पर खिलाया जा सकता है.
बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव
गौरतलब है कि संजू सैमसन को अब तक दोनों मैचों में नंबर 5 या 6 पर खिलाया गया है. वही अगर संजू तीसरे नंबर पर आते हैं तो सूर्यकुमार यादव को 4, जबकि तिलक को पांच, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या खुद छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वही अगर वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs Ind) के बीच तीसरा मैच में गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की गेंदबाजी में बदलाव की संभावना बेहद कम है. इसके अलावा दूसरी टीम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है.
WI vs Ind के बीच तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक ड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.