आयरलैंड दौरा करेगी भारत की B टीम, सूर्या होंगे कप्तान, पृथ्वी शॉ-मोहित शर्मा और जितेश को मिलेगा मौका, ऐसी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team india possible b squad for ireland series, suryakumar yadav can got captaincy

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 18 से 23 अगस्त 2023 के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी. आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम देगी ताकि एशिया कप के लिए सभी खिलाड़ी तैयारी कर सकें. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई आयरलैंड दौरे पर नई टीम भेजने पर विचार कर रही है जिससे टीम के नए खिलाड़ियों मौका मिलने के साथ साथ उनकी क्षमता का भी आकलन किया जा सके. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को नया कप्तान भी मिलेगा.

सूर्यकुमार यादव को मिलेगी कप्तानी

Suryakumar Yadav

आयरलैंड के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज के दौरान बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप सकती है. हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव के लिए भारत की कप्तानी करने का ये पहला अवसर होगा. पूर्व में वे घरेलू क्रिकेट में मुंबई और IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखे थे. साथ ही राहुल द्रविड़ की जगह भारत के किसी सीनियर खिलाड़ी को बतौर हेड कोच इस दौरे पर भेजा जा सकता है.

इन IPL स्टार को मौका

Rinku Singh

सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने के साथ ही टीम में IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. ऐसे खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, रिंकु सिंह, यशस्वी जायसवाल, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, मोहसिन खान, आकाश माधवाल को मौका मिल सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में जितेश शर्मा और सरफऱाज खान को मौका दिया जा सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल जहां IPL 2023 के टॉप स्कोरर की लिस्ट में शामिल थे. वहीं रिंकु सिंह, तिलक वर्मा और साई सुदर्शन ने मध्यक्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी अपनी टीमों के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी. आकाश माधवाल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था तो वहीं वरुण चक्रवर्ती अपनी स्पिन गेंदबाजी से गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा बने थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर ये खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बना सकते हैं.

संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), पृथ्वी शॉ, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, रिंकु सिंह, यशस्वी जायसवाल, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, सरफऱाज खान, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, मोहसिन खान, आकाश माधवाल

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, यशस्वी जायसवाल की एंट्री तय, तो पुजारा समेत 4 दिग्गज होंगे बाहर

Prithvi Shaw team india indian cricket team Suryakumar Yadav jitesh sharma IND vs IRE