साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, पंत बने कप्तान, केएल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रोहित-शमी बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, पंत बने कप्तान, केएल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रोहित-शमी बाहर

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टम इंडिया 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज सबसे अंत में खेली जाएगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तो दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से 2 टेस्ट मैचों की ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. फाइनल में पहुँचने के लिए टीम इंडिया को ये सीरीज जीतना जरुरी होगा. आईए देखते हैं इस सीरीज के लिए बीसीसीआई 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को जगह दे सकती है.

रोहित शर्मा को आराम, पंत और राहुल को बड़ी जिम्मेदारी

Rishabh Pant Rishabh Pant

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीसीआई भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रिकेट में वापसी करेंगे. पंत को टेस्ट फॉर्मेट का अगला कप्तान माना जा रहा है. इसलिए साउथ अफ्रीका दौरे पर ऋषभ पंत को उनकी क्षमता को जांचने के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है. वहीं अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान के पद से हटाकर एकबार फिर के एल राहुल को उपकप्तानी दी जा सकती है.

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

Ajinkya Rahane

टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत और के एल राहुल के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है वहीं सरफराज खान को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. इस सीरीज में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर निगाहें रहेंगी. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज सीरीज में शतक जड़ अपना फॉर्म दिखाया था तो अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज में कुछ खास नहीं कर सके थे इसलिए साउथ अफ्रीका सीरीज उनके लिए अहम हो सकती है.

टीम में होंगे 3 ऑलराउंडर

Shardul Thakur Shardul Thakur

टीम इंडिया (Team India) में साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रुप में 3 ऑलराउंडर्स को शामिल किया जाएगा. जडेजा और शार्दुल का प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे के दौरान बेहतरीन रहा था और इनके प्लेइंग XI में शामिल होने की प्रबल संभावना है. अक्षर पटेल को एक बार फिर से इंतजार करना पड़ सकता है.

4 तेज गेंदबाज और दो स्पिनर

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में 2 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद शमी को आराम देकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव और आर अश्विन को मौका दिया सकता है.

टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल, के एल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- बुमराह-केएल की वापसी, सूर्या-कुलदीप को मौका, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

team india indian cricket team kl rahul rishabh pant south africa cricket team sa vs ind