बुमराह-केएल की वापसी, सूर्या-कुलदीप को मौका, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
Published - 08 Aug 2023, 07:04 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि टी 20 विश्व कप 2022 के बाद पहली बार पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाले हैं. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है. आईए देखते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.
रोहित और गिल कर सकते हैं ओपनिंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rohit-Sharma-Shubman-Gill-2.jpg)
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे. रोहित और गिल ने हाल में पारी की शुरुआत करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. एशिया कप (Asia Cup 2023) में इन दोनों से काफी उम्मीदें हैं. शुभमन गिल ने अपने आखिरी 10 वनडे मैचों में 1 दोहरा शतक सहित 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है वहीं रोहित शर्मा अपने आखिरी 10 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.
मजबूत मध्यक्रम के साथ उतरेगी टीम इंडिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Virat-Kohli-1.webp)
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैच में भारतीय टीम मजबूत मध्यक्रम के साथ उतरेगी जिसमें विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव होंगे. के एल राहुल अगर फिट नहीं होते हैं तो फिर प्लेइंग XI में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलेंगे. सूर्यकुमार यादव का वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है इसके बावजूद उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार किया जा रहा है. इन सबमें टीम इंडिया के लिए सबसे अहम होंगे विराट कोहली जो पिछली 10 पारियों में 2 शतक लगा चुके हैं.
टीम में इन 2 ऑलराउंडर की जगह हो सकती है पक्की
भारत के लिए प्लेइंग XI में जो दो सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे वो होंगे हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा. ये दोनों खिलाड़ी किसी भी टीम के खिलाफ गेंद या बल्ले से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. एशिया कप 2022 में जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था तब भी इन दोनों खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही थी. इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा को इन दोनों ही खिलाड़ियों से गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बड़े योगदान की अपेक्षा रहेगी.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/jasprit-bumrah.webp)
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के पहले मैच भारतीय टीम 4 विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकती है जिसमें 1 स्पिनर और 3 फास्टर होंगे. स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव तो तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को अच्छी तरह संभाला है अब उनके टीम में जुड़ने के बाद गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल (विकेटकीपर)/ ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले अचानक हुआ ऑफिशियल ऐलान, इस विदेशी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच