टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करने वाली है. जिसका आगाज़ 18 अगस्त से होना है. भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी-20 मैच की श्रंखला खेली जाएगी. ऐसे में इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की तस्वीरे बिलकुल अलग होने वाली है. आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में टीम सिलेक्टर्स कुछ इस प्रकार के स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं.
इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आयरलैंड के खिलाफ Team India की तस्वीर बिलकुल अलग होने वाली है. इस सीज़न धामकेदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मिलने की सबसे उम्मीद जताई जा रही है. यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल को भी बतौर सलामी बल्लेबाज़ मौका दिया जा सकता है. उन्होंने आईपीएल 2023 मे सबसे ज़्यादा 890 रन बनाए हैं.
इसके अलावा रिकूं सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. रिंकू सिहं ने इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं ऋतुराज की बल्लेबाज़ी ने भी सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है. इसके अलावा जितेश शर्मा और ईशान किशन सरफराज़ खान, के अलावा साईं सुदर्शन जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है.
इन गेंदबाज़ों पर भी होंगी नज़रें
आयरलैंड के खिलाफ सिलेक्टर्स गेंदबाज़ों को को मौका दे सकते हैं जिन्होंने इस सीज़न धमाल का प्रदर्शन किया है. इस लिस्ट में युवा गेंदबाज़ सुयश शर्मा और अक्षर पटेल का नाम सबसे पहले आता है. दोनों ने इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं वरुण चक्रवर्ती का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है.
इनके अलावा तेज़ गेंदबाज आकाश मधवाल ने मुंबई के लिए शानदार खेल दिखाया है ऐसे में उन्हें शामिल किया जा सकता है. वहीं तुषार देषपांडे ने भी सीएसके की ओर से धमाकेदार गेंदबाज़ी की थी. इनके आलावा अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी का नाम भी शामिल है जिन्हें मौका दिया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) इन खिलाड़ियो क साथ मैदान पर उतर सकती है.
आयरलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, सरफराज़ खान, ईशान किशन, जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, आकाश मधवाल, तुषार देषपांडे, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी