IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Team India, ये बड़े बदलाव होने तय

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India Playing XI For 1st test against South Africa-2021

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Team India vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसकी शुरूआत रविवार (26 दिसंबर 2021) से होगी. अभी तक अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली इस बार इतिहास जरूर रचना चाहेंगे. पहले और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के आगाज में ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है और इसी के साथ ही टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

खास बात ये है कि इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो चुकी है और टीम पहले से भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल भी उठ रहे हैं. जिसके चलते पहले मैच की प्लेइंग 11 को लेकर अटकलें जारी हैं. सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है और ये मेजबानों का गढ़ माना जाता है. लेकिन, इस बार अगर इतिहास बदलना है जीत जरूरी है.

ऐसे में यदि कप्तान विराट कोहली यहां पर जीतने वाले पहले कप्तान बनना चाहते हैं तो उन्हें सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. हम अपने इस खास आर्टिकल में पहले मैच की संभावित प्लेइंग XI की बात करने जा रहे हैं जिसके साथ टीम इंडिया (Team India) उतर सकती है.

केएल राहुल

KL Rahul

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद उप-कप्तान के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें ये खास जिम्मेदारी सौंपी गई है. इंजर्ड होने की वजह से हिटमैन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर भारतीय टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल पर होगी और पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय है.

मयंक अग्रवाल

Mayank Agrawal

केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) का उतरना भी लगभग तय है. क्योंकि भारत के दो ओपनर (रोहित-गिल) टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों पर ही टीम को अच्छी शुरूआत देने की खास जिम्मेदारी होगी. अग्रवाल को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला था. इस मौके को भुनाते हुए उन्होंने मुंबई टेस्ट में शानदार पारी खेली थी. इसलिए पांचाल से ज्यादा मयंक को मैनेजमेंट तवज्जो देगा.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara

तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और मैनेजमेंट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) को पहले टेस्ट में उतारने का फैसला ले सकती है. यूं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्लेबाज औसत (32.96) नहीं रहा है. यहां तक कि कुछ पारियों को छोड़कर वो पूरे साल टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए सिर्फ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. अफ्रीका के खिलाफ पुजारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है. ऐसे में उन्हें मैनेजमेंट एक बार फिर से खुद को साबित करने का चांस दे सकता है.

विराट कोहली

Virat Kohli

चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का खेलना तय है. टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ ही उन पर टीम को विजयी बनाने का भी खास दारोमदार होगा. बीते 2 साल से वो भी टेस्ट में शतक नहीं जड़ पाए हैं. लेकिन, इस बार उम्मीद होगी कि वो इस सूखे को खत्म करेंगे और सीरीज में जीत हासिल कर एक नया इतिहास रचेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है और उन्होंने 50 के ऊपर की औसत से बल्लेबाजी की है.

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

5वें नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर पेंच फंस रहा है. क्योंकि प्रदर्शन के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दावेदारी ठोकते हुए नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने खुद को साबित कर दिया था और चयनकर्ताओं का भी दिल जीत लिया था. इसलिए अजिंक्य रहाणे की जगह टीम इंडिया की ओर से पहले मैच में अय्यर को उतारा जा सकता है. क्योंकि रहाणे का प्रदर्शन पूरे साल बेहद खराब रहा है और यही कारण है कि उन्हें अपनी उप-कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा है.

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

6ठे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उतारा जा सकता है. इसके पीछे एक बड़ी वजह उनका विदेशी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन रहा है. साल 2021 की शुरूआत में वापसी के साथ पंत ने अपना दावा ठोक दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन, अब अफ्रीका के खिलाफ उनकी टीम में वापसी हो चुकी है. ऐसे में उनका विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर छठे नंबर पर खेलना तय है.

आर. अश्विन

R Ashwin

टेस्ट टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने 5 गेंदबाजों के साथ उतरने का इशारा किया है. ऐसेे में अगर वाकई टीम इंडिया 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ पहले मैच में उतरती है तो टीम की ओ से सिर्फ1 स्पिनर को खेलने का मौका मिलेगा. यानी की इस भूमिका को अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. उनका अफ्रीका के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड भी रहा है. इसलिए जयंत यादव से ज्यादा उन्हें तवज्जो दिया जाएगा.

जसप्रीत बुमराह

Jasprit bumrah

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह (Jasprit bumrah) को आराम दिया गया था. लेकिन, अब टीम में उनकी वापसी हो चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी को जसप्रीत बुमराह लीड करते हुए देखे जा सकते हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि अफ्रीका के खिलाफ ही उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था और फिर से उन्हें इस टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला है. विदेशी सरजमीं पर बुमराह का शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसलिए 8वें नंबर पर वो उतारे जा सकते हैं.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) की ओर से 9वें नंबर पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को उतारा जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले रेस्ट के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है. आखिरी बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. जिसमें उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहा था. तेज गेंदबाज के तौर पर विराट कोहली शमी के तौर पर अफ्रीका के खिलाफ अपना दांव जरूर खेलना चाहेंगे.

मोहम्मद सिराज

Mohammed siraj

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले टेस्ट डेब्यू के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है वो चाहे घरेलू सरजमीं पर हो या फिर विदेशी सरजमीं पर. घर और बाहर दोनों जगह ही उनका प्रदर्शन कमाल का रहा. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया था. इसलिए सिराज को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में कप्तान कोहली शामिल कर सकते हैं.

ईशांत शर्मा

Ishant Sharma

इस लिस्ट में आखिरी और 11वें नंबर पर बात करते हैं ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की जो टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाजों में शामिल हैं और उन्हें इस फॉर्मेट का सबसे ज्यादा अनुभव है. जिसका फायदा मैनजमेंट भी उठाना चाहेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भले ही ईशांत शर्मा का जादू ना चला हो लेकिन, विदेशी धरती पर उन्होंने वक्त पर खुद को कई बार साबित किया है. इसलिए चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया (Team India) की ओर से उन्हें उतारा जा सकता है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score 

Virat Kohli kl rahul shreyas iyer Mayank Agrawal IND vs SA test Sereis 2021-22