चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फाइनल, मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों को जगह
Published - 05 Nov 2025, 11:05 AM | Updated - 05 Nov 2025, 11:08 AM
Table of Contents
भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला का चौथा T20 मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाना है। इस चौथे T20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो गई है।
भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
चौथे T20 मुकाबले के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान
भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के तीन T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। फिलहाल पांच मैचों की T20 शृंखला 1-1 की बराबरी पर चल रही है। अब चौथे T20 मुकाबले में दोनों टीमों के सामने बढ़त लेने की चुनौती है। ऐसे में चौथा T20 मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इसी बीच चौथे T20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलने वाले तीन अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी देते हैं।
मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले जाने वाले चौथे T20 मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम के तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इन तीन खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हैं। सूर्यकुमार यादव इस वक्त भारत की T20 टीम के कप्तान भी हैं।
वहीं तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेल रहे हैं, और भारतीय टीम के लिए भी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 13 लंबे तो 2 कम हाइट वालों को मौका
इन खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
चौथे टी20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
वहीं इसके अलावा टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। भारत में होबार्ट में शानदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब इस मुकाबले में भारतीय टीम की कोशिश बढ़त बनाने पर होगी।
चौथे T20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें : ड्रग्स से बर्बाद हुआ स्टार क्रिकेटर का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएगा अपनी टीम की जर्सी
Tagged:
team india Suryakumar Yadav jasprit bumrah Tilak Varma ind vs aus Mumbai Indians cricket news