Team India अब वेस्टइंडीज को क्लीनस्वीप करने के बाद श्रीलंका से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और श्रीलंका के बीच 24 मार्च से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद 26 और 27 फरवरी को क्रमर्श दूसरा और तीसरा टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज में में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे।
इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी को Team India का ऐलान किया था। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं टीम में ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI क्या हो सकती है।
1. ईशान किशन
Team India के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की पारी की शुरुआते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ किशन ने 3 मैचों में दो बार 30 रन का आंकड़ा पार किया है। लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 के आसपास का रहा है। लेकिन टीम लंबे समय के लिए इस खिलाड़ी पर भरोसा जाताना चाहती है। जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी मौके दिए जाएंगे।
2. ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड को Team India में लंबे समय के बाद भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के आखिरी मुकाबले में मौका दिया गया था। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए थे। ऋतुराज मौजूदा समय में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली और के. एल राहुल जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट अब श्रीलंका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड को भरपूर मौके देने वाली है। टी20 क्रिकेट में गायकवाड बेहद आक्रमक बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसका नमूना उन्होंने आईपीएल 2021 में 600 से ज्यादा रन बना कर दे दिया था।
3. रोहित शर्मा
Team India के कप्तान रोहित शर्मा वैसे तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरते हैं लेकिन युवा बल्लेबाजों को उनकी स्वाभाविक बैटिंग पोजीशन पर मौका देना चाहते हैं। ऐसा उन्होंने भारत बनाम वेस्टइंडीज आखिरी टी20 मुकाबले में किया था। इस मैच में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन से पारी की शुरुआत कारवाई थी। कई बार मुंबई इंडियंस के लिए भी रोहित मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज करते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के इस प्रयोग को आगामी टी20 विश्वकप के नजरिए से भी देखा जा सकता है।
4. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर साल 2022 में अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने 80 रनों की बेहद शानदार पारी खेली थी। इसके बाद टी20 सीरीज में उन्हें सिर्फ आखिरी मैच में मौका मिल पाया था। क्योंकि ऋषभ पंत उर विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के होते हुए श्रेयस को टीम में शामिल करना कठिन हो रहा था। लेकिन उन्होंने आखिरी मैच में मिले मौके में अपने भीतर के दम-खम का प्रदर्शन किया। अब श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर Team India के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
5. दीपक हुड्डा
टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। असल में टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रूल्ड आउट हो चुके हैं, जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा हुड्डा को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं। इस खिलाड़ी ने हुड्डा ने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 55 रन बनाए हैं और 1 विकेट भी लिया है।
6. वेंकटेश अय्यर
Team India के लिए बीते कुछ दिनों से वेंकटेश अय्यर तेज गेंदबाज ऑल राउंडर के सवाल का जवाब बन कर आए हैं। आईपीएल 2021 के आधे सीजन में मौका मिलने पर तहलका मचाने वाले इस खिलाड़ी ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचा दी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज में वेंकटेश सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 3 मैचों की इस सीरीज में 92 की औसत से 92 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आखिरी मैच में 2 विकेट भी हासिल किए थे।
7. रवींद्र जडेजा
Team India के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा इंजरी से उभरकर श्रीलंका के खिलाफ लंबे समय के इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख रहे हैं। जडेजा मिडल ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए कम रन खर्च करने के साथ ही विकेट लेने में भी सक्षम है। इसके अलावा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा मैदान के बाहर लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। जडेजा ने अबतक भारत के लिए 55 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 127 विकेट लेने के साथ ही 256 रन बनाए हैं। इसके अलावा फील्डिंग में योगदान देने में जडेजा भारत के अव्वल नंबर के खिलाड़ी है।
8. हर्षल पटेल
हर्षल पटेल भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में Team India के मुख्य तेज गेंदबाज थे और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है। 3 मैचों की टी20 सीरीज में हर्षल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इस सीरीज में 8.75 के इकॉनोमी रेट के साथ 5 विकेट हासिल किए हैं। हर्षल पटेल ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों के सामने दूसरे और तीसरे मैच में अंतिम ओवर्स में बेहद किफायती गेंदबाजी की है। ऐसे में भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में हर्षल पटेल का प्लेइंग XI में शामिल होना लाजमी है।
9. रवि बिश्नोई
Team India के लिए भारत और वेस्टइंडीज सीरीज से डैब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने 3 मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया हैं। इस युवा स्पिन गेंदबाज के हाथ से निकली गूगली बड़े से बड़े बल्लेबाज को घुटने टेकने पर मजबूर कर देती है। इस खिलाड़ी का जलवा ऐसा है कि अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था। बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में 6.33 रन प्रति ओवर के शानदार इकॉनोमी रेट के साथ 3 विकेट हासिल किए थे। अब श्रीलंका के खिलाफ मौका देकर कप्तान रोहित शर्मा इस गेंदबाज को और आजमाना जरूर चाहेंगे।
10. भुवनेश्वर कुमार
लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में Team Indiaके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में भुवि का फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों लौट कर आ चुका है। पिछली सीरीज में भुवनेश्वर को 2 मैचों में मौका दिया गया। जिसमें उन्होंने 7.50 के इकॉनोमी रेट से 2 विकेट हासिल किए थे। टीम इंडिया पहले मैच मेंअपने सबसे अनुबावी गेंदबाज से शुरुआत करना चाहेगी।
11. जसप्रीत बुमराह
Team India के सबसे घातक विकेट टेकिंग गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका दौरे से आराम करने के बाद एक नई ऊर्जा के साथ टीम के साथ जुडने के लिए तैयार है। इस सीरीज में बुमराह के कंधों पर उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। ऐसे में बुमराह श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहितशर्मा की मैदान पर मदद करने के साथ ही गेंदबाजी क्रम का मोर्चा संभालते हुए नजर आएंगे। बुमराह ने अबतक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 55 मैचों में 6.52 के अविश्वसनीय इकॉनोमी रेट के साथ 66 विकेट अपने नाम किए हैं।