WTC फाइनल: आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। उस समय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम के इरादे मजबूत हैं। टीम इंडिया का लक्ष्य का लक्ष्य चैंपियन बनकर वापसी करना है। इसके लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर सभी खिलाड़ी फाइनल से पहले अभ्यास में खूब पसीना बहा रहे हैं।
BCCI ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया
हाल ही में BCCI ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया हैं। वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट्स में गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं। वही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पुजारा भी शानदार शॉट्स खेल रहे हैं। बता दें आरसीबी के लिए विराट कोहली का खेल शानदार रहा। उन्होंने 14 मैचों के दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। कोहली ने 639 रन बनाए। विराट कोहली इस फॉर्म को बरकरार रखेंगे और वह रेड बॉल फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट फैंस को विराट कोहली की फॉर्म से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, रोहित का आईपीएल अच्छा नहीं गया था। उस नाकामी को भुलाकर हिटमैन देश के लिए बल्ले से चमकने को तैयार है. वहीं चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे, जिसमे उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
यहां देखें वीडियो
India's preparations for the WTC Final are on in the UK. pic.twitter.com/1r9qMldFeo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 31, 2023
रोहित शर्मा अभ्यास में शामिल हुए
कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को अभ्यास में शामिल हुए। बीसीसीआई ने उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली पहले ही लंदन पहुंच चुके थे। खबर आई है कि आईपीएल फाइनल में खेलने वाले शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी भी मंगलवार को लंदन के लिए फ्लाइट पकड़ लेंगे।
WTC फाइनल में मत्वपूर्ण हैं टीम इंडिया का संजोजन
हालांकि भारत को पहले चोट की समस्या के कारण भारत को बड़ा झटका लगा था। देखना होगा कि ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम संयोजन क्या होगा। क्योंकि टीम का सही संजोजन ही टीम को जीत दिलाएगा। ऐसे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ को गलती नहीं करना चाहती है।