VIDEO:मिशन इंग्लैंड के लिए शुरु हो गई भारत की ट्रेनिंग, रोहित-गिल ने किया बल्लेबाजी का अभ्यास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rohit sharma joined team india before the practice match in leicester started training hard-photos

Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. यहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है जो 1 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन, इस टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया को 24 जून से लीसेस्टरशर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है. जिसके लिए इंग्लैंड पहुंचते ही खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम लीसेस्टर पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग में जुट गई है. बीसीसीआई ने खुद इसकी जानकारी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए फैंस को दी है.

इंग्लैंड पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू की ट्रेनिंग

 ENG vs IND Test 2022 July

दरअसल इंग्लैंड दौरे पर अब तक विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, केएस भरत जैसे खिलाड़ियों का एक गुट पहुंच चुका है. इनमें से कुछ खिलाड़ी पहले रवाना हुए थे तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक दिन बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारत से उड़ान भरी थी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और राहुल द्रविड़ ने आज सुबह तड़के ही ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी थी. तीनों ही अंग्रेजी सरजमीं पर लैंड कर चुके हैं. भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच 2021 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी जानी थी. लेकिन, सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले गए जिसमें भारत (Team India) 2-1 से आगे चल रहा है.

एकमात्र टेस्ट के लिए तैयारी करते नजर भारतीय खिलाड़ी, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

 BCCI Share Indian players practice Pics

सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय खेमे में बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों के बाद इसको 5वां मैच डिले कर दिया गया था. जो 1 जुलाई से खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने लीसेस्टर से भारतीय टीम (Team India) की ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा की हैं.

फिलहाल टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचने के बाद से ही कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस सीरीज के पहले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया था. उस वक्त कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर थी. लेकिन, इस एकमात्र टेस्ट में हिटमैन कप्तान होंगे वहीं राहुल द्रविड हेड कोच होंगे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर लोगों की खास निगाहे होंगी.

bcci ENG vs IND 2022 July ENG vs IND Test 2022 July