New Update
Rahul Dravid: 29 जून को भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित करने के बाद टी-20 विश्व कप के खिताब को दूसरी बार अपने नाम कर लिया. सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की और अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को धवस्त कर दिया. जीत के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)को शानदार अंदाज़ में विदाई दी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
भारतीय खिलाड़ियों ने दी Rahul Dravid को यादगार विदाई
- राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल 29 जून को टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के बाद समाप्त हो गया. अब टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलेगा. टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल मुकाबले में राहुल ने भारतीय टीम को आखिरी कोचिंग दी.
- भारतीय खिलाड़ियों ने भी राहुल द्रविड़ के आखिरी मैच को यादगार बनाया और टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती. जीत के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा युवा खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को हवा में उठा लिया, जिसकी तस्वीर वायरल हुई.
- अब सोशल मीडिया पर तस्वीर को खासा पसंद किया जा रहा है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने राहुल को गोद में उठाकर उन्हें आखिरी विदाई दी.
Virat Kohli and Rohit Sharma decided to give a happy send off to Rahul Dravid. 🥹❤️ pic.twitter.com/BW0SV56Doz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
मैच का लेखा जोखा
- भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली की बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रहे. रोहित 5 गेंद 9 रन बना सके.
- हालांकि बाद में विराट कोहली ने पारी को संभाला. उन्होंने 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अक्षर ने भी अहम योगदान निभाया. उन्होंने 31 गेंद में 47 रनों की पारी खेली थी.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 169 रनों पर ही सिमट गई. अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद भारतीय गेंदबाज़ों ने हार नहीं मानी और अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर दिया.