आज के जमाने में भी सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करते ये 3 भारतीय दिग्गज, फिर भी फैंस की नहीं है कमी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya सहित इन 5 खिलाड़ियों ने किया धांसू कमबैक, गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम

मौजूदा समय में Team India के खिलाड़ी अपने खेल के साथ फैन फॉलोईंग का भी खास ख्याल रखते हैं। सोशल मीडिया के आगमन के साथ ही सेलिब्रिटी खिलाड़ियों और उनके चाहने वालों के बीच दूरियां कम हो गई है। फैंस इसके जरिए अपने पसंदीदा खिलाड़ी की जिंदगी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट के बारे में जान सकते हैं।

Team India के खिलाड़ियों का भी सोशल मीडिया पर जलवा गजब रहता है। कई वर्तमान समय के खिलाड़ी और पूर्व धुरंधर भी इस मामले में पीछे नहीं है। हाल ही में विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार किया है।

जो कि दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में नंबर-3 पर है। इसी बीच कुछ पूर्व खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आज तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया।

1. राहुल द्रविड़

Rahul Dravid: The Great Wall of India - BBC Sport

वर्तमान समय में Team India के साथ बतौर हेड कोच जुड़े हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम इस सूची में सबसे पहले नंबर पर है। द्रविड़ आज के समय में भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से काफी दूर हैं, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

अपने शांत स्वभाव और अनोखे बैटिंग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ आज भी करोड़ों फैंस के दिलों में राज करते हैं। खिलाड़ी के बाद कोच की भूमिका में भी उनकी काफी सारहना की जाती है। वे भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं।

2. संदीप पाटिल

Sandeep Patil applies for Team India's coach post | Cricket News – India TV

1983 विश्व कप विजेता Team India का हिस्सा रहे दिग्गज बल्लेबाज संदीप पाटिल (Sandeep Patil) भी उन भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं जो आज के समय में भी सोशल मीडिया प्लैटफ़र्म से दूर रहना पसंद करते हैं। हालांकि उन्हें भी इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग तो सोशल मीडिया से बाहर की दुनिया में ही काफी ज्यादा है।

80 के दशक में संदीप पाटील अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते चर्चा में रहा करते थे। मौजूदा समय में वे क्रिकेट विश्लेषक के रूप में नजर आते हैं। अभी भी उनके हेयर स्टाइल से लेकर बियर्ड का स्टाइल सबसे निराला है। गौरतलब है कि एक बार तो किसी यूजर ने संदीप पाटिल के नाम से सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल तक बना दी थी।

3. आशीष नेहरा

38-year-old Ashish Nehra said this on his comeback to Virat Kohli's Team India

Team India के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि नेहरा इंस्टाग्राम प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं, जहां उनके अकाउंट पर ब्लू टिक भी मौजूद है, लेकिन आज तक उन्होंने अपनी टाइमलाइन पर एक भी पोस्ट फैंस के बीच शेयर नहीं किया है। एक इंटरव्यू के दौरान आशीष नेहरा से पूछा गया था कि वे मोबाईल फोन यूज करते हैं या नहीं।

उस समय उन्होंने कहा था कि वे नोकीया कंपनी का फोन इस्तेमाल करते हैं। जिसमें उन्हें सिर्फ लाल और हरे बटन से काम होता है। आपको बता दें कि हाल ही में गुजरात टाइटंस के साथ वे पहले आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने थे।

Rahul Dravid team india ashish nehra social media Indian Cricketers