वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम इंडिया को ये 3 खिलाड़ी देंगे झटका, 20 नवंबर को एक साथ करेंगे संन्यास का ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप खत्म होते ही Team India को ये 3 खिलाड़ी देंगे झटका, 20 नवंबर को एक साथ करेंगे संन्यास का ऐलान

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम के पास 12 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है। एशिया कप 2023 जीत जाने के बाद फैंस को भारतीय टीम के निगाहें विश्व कप की ट्रॉफी पर टिकी हुई है। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक, सभी डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाड़ी कमाल के नजर आए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड कप 2023 में दबदबा देखने को मिला है। ऐसे में टीम इंडिया को मेगा टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व कप के खत्म हो जाने के बाद टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग सकता है।

क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर....

Team India के ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास

रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin (2)

इस सूची का सबसे पहला नाम है टीम इंडिया धाकड़ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का। 37 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। दरअसल, उन्हें लंबे समय से टी20 और वनडे क्रिकेट में नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

एशिया कप 2023 में अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 टीम (Team India) से जोड़ा गया था, लेकिन यहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे इस खिलाड़ी ने 115 वनडे में 155 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट लिए हैं। इन प्रारूप में उनके नाम क्रमशः 707 रन और 184 रन है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस सूची का हिस्सा हैं। डीके को क्रिकेट से दूर हुए लंबा समय हो चुका है। उन्हें आखिरी बार एक्शन में आईपीएल 2023 के दौरान देखा गया था। इसके बाद से ही वह बल्लेबाजी करते नजर नहीं आए हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए एक साल हो चुका है।

दिनेश करतींक ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 का भी दिनेश कार्तिक को हिस्सा नहीं बनाया गया। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि वह जल्द ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami (6)

टीम इंडिया (Team India) के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया है।

लेकिन बढ़ती उम्र के कारण मोहम्मद शमी के लिए खुद को गेंदबाजी के लिए फिट रख पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व कप के बाद वह क्रिकेट के किसी एक प्रारूप कोअ अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी ने 94 वनडे मैचों में 171 विकेट लिए हैं 64 टेस्ट और 23 टी20 में उन्होंने 229 और 24 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team Ravichandran Ashwin Dinesh Karthik World Cup 2023