साउथ अफ्रीकी दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज सीरीज से इन 3 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

author-image
Rahil Sayed
New Update
indian cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आगामी महीने यानि अरवरी की 6 तारीख से घर में वेस्टइंडीज़ के साथ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली है. उसके फ़ौरन बाद ही दोनों टीमों के बीच में तीन मैचों की T20 सीरीज़ भी खेली जाएगी. हालांकि दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला की बात करें तो, टीम इंडिया (Team India) ने अपने खराब प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया है.

कई खिलाड़ियों को टीम में एक बार फिर मौका दिया गया था लेकिन वो असरदार साबित नहीं हुए. साथ ही इस सीरीज़ में नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया था. लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों पर जिनको वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में शायद ही मौका दिया जाएगा.

1) भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Bhuvneshwar Kumar

इंजरी से रिकवरी करने के बाद पहली बार भुवनेश्वर कुमार पहली बार विदेशी दौरे पर आए थे. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भुवी से उम्मीद थी कि वो भारत (Team India) को शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाकर देंगे और डेथ ओवर्स में कमाल की यॉर्कर गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाएंगे.

लेकिन इस बार जो भुवनेश्वर कुमार हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ देखा वो कोई और ही था. भुवी बिल्कुल भी सीरीज़ में कारगर साबित नहीं हुए. ना उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को शुरुआती ओवर्स में विकेट दिलवाकर दी और ना ही डेथ में अच्छी गेंदबाज़ी की. साथ ही भुवनेश्वर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला में काफी महंगे भी साबित हुए.

भुवनेश्वर कुमार को श्रृंखला के शुरुआती 2 मुकाबले खिलाये गए, जिसमे पहले मुकाबले में भुवी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 6.40 की इकॉनमी से 64 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया. वहीं अगर दूसरे मुकाबले की बात करें तो भुवनेश्वर ने केवल 8 ओवर ही डाले जिसमे उन्होंने 8.38 की इकॉनमी से 67 दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार का इतना ख़राब प्रदर्शन रहा कि वो एक भी विकेट नहीं चटका पाए साथ ही वो काफी महंगे भी साबित हुए. ऐसे में बेहद मुश्किल है टीम इंडिया (Team India) द्वारा उनको वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में एक भी मुकाबला खिलाया जाएगा.

2) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Yuzvendra chahal

भारतीय टीम (Team India) के जादुई लेग स्पिनर साउथ अफ्रीका दौरे पर काफी लंबे समय बाद खेलते हुए दिखाई दिए. जिस प्रकार की गेंदबाज़ी की उनसे उम्मीद थी, उस पर चहल खरे नहीं उतरे. यूजी चहल इस श्रृंखला में उतने महंगे तो साबित नहीं हुए लेकिन उन्होंने इतनी विकेट भी नहीं लिए.

युजवेंद्र चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में इसलिए मौका दिया गया था कि वे मिडिल ओवर्स में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाएंगे और विकेट चटकाएंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. ना ही चहल इतनी विकेट ले पाए और ना ही किसी प्रकार का दबाव बना पाए. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को चहल की गेंदबाज़ी खेलते हुए खासा दिक्कत नहीं हुई. ऐसे में ये कहना मुश्किल होगा की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घर में खेली जाने वाली श्रृंखला में इनको मौका दिया जाएगा. चहल ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर महज़ 2 विकेट चटकाई हैं और अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश किया है.

3) वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

Venkatesh Iyer

युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को आईपीएल में अच्छी बल्लेबाज़ी करने की वजह से टीम (Team India) में शामिल किया गया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में वेंकटेश ने भारत (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच खेला था.

लेकिन इस सीरीज़ में अय्यर अपनी छाप छोड़ने में नकाम रहे. टीम (Team India) में उनको बतौर ऑलराउंडर खिलाया गया था. पहले मुकाबले में अय्यर ने गेंदबाज़ी नहीं की लेकिन उनको बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला जिसमे वह 2 रन बनाकर ही ऑउट हो गए. इसके बाद भी मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया और सीरीज़ के दूसरे व निर्णायक मुकाबले में भी उनको खेलने का मौका दिया.

ग़ौरतलब है कि दूसरे मुकाबले में भी अय्यर बुरी तरह फ्लॉप हो गए. उन्होंने धीमी गति से बल्लेबाज़ी करते हुए 33 गेंदों पर केवल 22 रन बनाए. जिसके चलते दूसरे बल्लेबाज़ दबाव में आ गए थे. साथ ही जब वह गेंदबाज़ी करने आए तो इनसे कप्तान लोकेश राहुल ने 5 ओवर करवाए जिसमे इन्होने 28 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं चटकाया. दक्षिण अफ्रीका में वेंकटेश अय्यर पूरी तरह से फ्लॉप हो गए. ऐसे में इनको शायद ही वेस्टइंडीज़ के साथ घर में खेली जाने वाली सीरीज़ में मौका दिया जाएगा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live Score

India vs West Indies indian cricket team bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal Venkatesh iyer