भारत हारे या जीते 30 जून एक साथ संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, इस वजह से कभी नहीं आएंगे नजर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India हारे या जीते 30 जून एक साथ संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, इस वजह से कभी नहीं आएंगे नजर

Team India: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले की तैयारी कर रही है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबोंडोस ​​में होगा। वही 30 जून को भारत के तीन खिलाड़ी आखिरी बार टी20 खेलते नजर आ सकते हैं।

भले ही भारत खिताब हारे या जीते, लेकिन 3 खिलाड़ी अपने करियर का आखिरी मैच खेलते नजर आ सकते है। 29 जून के बाद टीम इंडिया की सबसे अनुभवी तिकड़ी टी20 फॉर्मेट में फिर कभी संभावित रूप से साथ नजर नहीं आएगी।

Team India के ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

रोहित शर्मा

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इसके बाद संन्यास ले सकते हैं। उम्मीद है कि यह ICC T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच उनका आखिरी मैच होगा। रोहित के संन्यास के कयास उनकी बढ़ती उम्र और शानदार प्रदर्शन के बावजूद युवा खिलाड़ियों को मौके न मिलने के कारण लगाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की वजह से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर मौके नहीं मिल रहे हैं, इसलिए उनके कम से कम टी20 से संन्यास लेने की संभावना है। टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सात मैचों में 248 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली के टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 क्रिकेट में आखिरी बार खेलने की संभावना है। विराट भी इस समय भारत के लिए टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं। लेकिन वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी वजह से कई युवा खिलाड़ी जो शानदार हैं, उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

इसलिए वह संन्यास ले सकते हैं। वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन की बात करें तो विराट ने 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा। इस दौरान उनका औसत स्कोर 10 रहा।

रवींद्र जडेजा

विराट और रोहित के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल रवींद्र जडेजा का भी आखिरी मैच है। यह उनके करियर का आखिरी मैच इसलिए बताया जा रहा है। क्योंकि वे फिलहाल 37 साल के हो चुके हैं। साथ ही इस टी20 में उनका प्रदर्शन भी टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले काफी समय कुछ खास नहीं रहा है।

इसलिए वे टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद जा सकते हैं। अगर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो कुल मिलाकर जडेजा ने 7 मैचों में सिर्फ 33 रन बनाए। सिर्फ एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री

Virat Kohli team india Rohit Sharma ravindra jadeja T20 World Cup 2024