29 की उम्र में ही ये ऑलराउंडर संन्यास लेने को हुआ मजबूर, रोहित-द्रविड़ कर रहे थे दुश्मनों जैसा बर्ताव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
29 की उम्र में ही Team India का ये ऑलराउंडर संन्यास लेने को हुआ मजबूर, रोहित-द्रविड़ कर रहे थे दुश्मनों जैसा बर्ताव

Team India:विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अफ्रीका का दौरा किया, जहां पर टेस्ट,वनडे और टी-20 सीरीज़ खेली गई. अब टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ 11 जनवरी से खेलेगी. इन सीरीज़ों में भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जबकि कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी रहे, जिन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक 29 साल के खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से ये खिलाड़ी अब संन्यास की ओर देख सकता है.

रोहित शर्मा नहीं दे रहे हैं Team India में मौका

Rohit Sharma

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए 29 सास के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाद में साउथ अफ्रीका और अब अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. वेंकटेश ने आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी खासा प्रभावित किया है. इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ नज़र अंदाज़ कर रहे हैं. वे 2 साल से भारतीय टीम से दूर हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 6 मैच में 142 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन बड़ौदा के खिलाफ अया, जब उन्होंने इस मैच में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और 14 मैच में 28.86 की औसत के साथ 404 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के साथ 2 अर्धशतक शामिल हैं.

अब तक ऐसा रहा है करियर

Venkatesh iyer

टीम इंडिया (Team India)के लिए 2 वनडे मैच में उन्होंने 24 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 9 टी-20 मैच में 33.25 की औसत के साथ 133 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट अपने नाम भी किया है. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 2022 में खेला था.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

Rahul Dravid team india Rohit Sharma Venkatesh iyer