"श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो", धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है। अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। इसी बीच उनकी लेटस्ट फ़ोटो सामने आई है। इस तस्वीर में वह किलर लग रही है। ग्रीन कलर की मिनी ड्रेस पहने धनश्री ने इंस्टाग्राम पर पारा बढ़ा दिया। जहां उनकी ये पिक्चर कुछ फैंस को बेहद ही पसंद आई तो वहीं कुछ ने वर्मा की खिल्ली उड़ाई। साथ ही उन्होंने श्रेयस अय्यर के नाम से ट्रोल किया।

फैंस ने अय्यर के नाम पर किया धनश्री वर्मा को ट्रोल

धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा ने 29 मई को को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह ग्रीन कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। सोफ़ा पर बैठकर उन्होंने किलर पोज दिया। वहीं, ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “टैप इन्टू योर मैजिक (Tap Into Your Magic)।”

ये फ़ोटो देख जहां कुछ फैंस उनके मुरीद हुए तो वही कई फैंस ऐसे भी रहे जिन्होंने वर्मा को अय्यर के नाम पर ट्रोल किया। एक यूजर ने कमेन्ट किया “अय्यर का मैजिक।” तो दूसरे ने कहा कि “अय्यर भाई कहां हो आप।” इसी बीच एक ने कमेन्ट में लिखा कि, “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो।”

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

धनश्री वर्मा-श्रेयस अय्यर का जुड़ चुका है एक साथ नाम

Shreyas Iyer with Dhanashree

बता दें कि पिछले कुछ समय से धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रही हैं। इन दोनों को कई मौकों पर युज़वेंद्र चहल की गैरमौजूदगी में एक साथ देखा गया है। ऐसे में फैंस की इन अफवाहों को और हवा मिल गई है।

दोनों अक्सर एक-साथ वीडियो बनाते और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। यूजर्स को इनकी वीडियो काफी पसंद भी आती हैं। यही वजह भी है कि वर्मा और अय्यर को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे। हालांकि, ये सभी बातें बेबुनियाद हैं। क्योंकि यूजी और धनश्री ने खुद इस बात का खुलासा किया है दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा