Team India: भारत और श्रीलंका (IND vs SL Final) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. एशिया कप का 8वीं बार टाइटल जीतने के बाद रोहित शर्मा एंंड कंपनी स्वदेश लौट चुकी है. इस दौरे पर एक विस्फोटर बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन यह प्लेयर एक टूरिस्ट बन कर रह गया. इस खिलाड़ी 27 बार मौका दिया जा चुका है. उसके बावजूद भी एकदिवसीय क्रिकेट में शर्मनाक आंकड़े हैं, ऐसे में भारत लौटते ही यह खिलाड़ी ODI क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना सकता है.
Team India का ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
विश्व कप 2023 का काउन डाउन शुरु हो चुका है. क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप की शरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसमें 3 सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) अपने एक स्टार खिलाड़ी की खराब फॉर्म पर काफी चिंतित होगी. क्योंकि यह प्लेयर अपनी विस्फोट पारी के दम पर किसी भी मैच का रुख पल भर में बदलने का माददा रखता है.
मगर आउट ऑफ फॉर्म में रहने से भारतीय टीम को विश्व कप में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जी हां, हम यहा तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बात कर रहे हैं. जो पूरे एशिया कप में बेंच गर्म करते हुए नजर आए. हालांकि सूर्या को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया गया था. जिसमें वह 34 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. यादव लंबे समय से बड़ी पारी खेलने के लिए ODI में तरस गए हैं. पिछली 27 पारियों में उनका बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा है.
एकदिवसीय क्रिकेट में हैं शर्मनाक आंकड़े
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. इस प्रारुप में उनसे अच्छे शॉट्स कोई नहीं खेल पाता है. इसलिए उनकी तुलना 360 बल्लेबाज एबी डीविलियर्स से की जाती है. सूर्या को टी20 फॉर्मेट मैदान के चारों कोने में रन बनाते हुए देखा गया है. लेकिन जैसे ही क्रिकेट का फॉर्मेट चेंज होता है, वैसे ही सूर्या की चमक भी फिकी हो जाती है. एकदिवसीय क्रिकेट में यादव के आकंड़े आपका हैरान कर सकते हैं.
उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 27 ODI मुकाबले खेले हैं और महज 24.41 की औसत से सिर्फ 537 रन बनाए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने कुल 27 वनडे में सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं. जिसकी वजह से सूर्या एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं.