Team India: भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे हैं। इस घरेलू टूर्नामेंट के खिलाड़ी ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 142 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में भी कई बार अच्छी पारियां खेली हैं। वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी इसने भारत के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन इस खिलाड़ी को घरेलू टीम ने बाहर कर दिया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले ये जान लेते हैं
Team India में इस खिलाड़ी की वापसी नामुमकिन
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में वापसी की कोशिश कर रहे श्रेयस अय्यर को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। क्योंकि, उन्हें मौजूदा 2024/25 रणजी ट्रॉफी सीज़न में मुंबई के अगले मैच से बाहर कर दिया गया था। अय्यर ने महाराष्ट्र पर मुंबई की 9 विकेट की जीत में शतक बनाया। उन्होंने कुल 142 रन कि पारी खेली। लेकिन अब वह टीम से ड्रॉप हो गए है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण मुंबई के तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे।
चोट के कारण टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर
भारतीय क्रिकेट (Team India) कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने वेबसाइट को बताया कि श्रेयस अय्यर कम से कम एक सप्ताह तक आराम करना होगा। अय्यर ने लगातार सात टेस्ट खेले। लेकिन एक बार फिर उनकी चोट लगी है। अय्यर ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा- मुझे अपने शरीर की बात सुननी होगी चाहे लोग बाहर क्या सोचते हों, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने पिछले कुछ वर्षों में कितना प्रयास किया है और मैं उसके आधार पर सही निर्णय लूंगा' और मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम भी मेरा समर्थन करेगी.'
पिछले साल अय्यर का हुआ ऑपरेशन
गोरतलब हो कि पिछले साल श्रेयस अय्यर की पीठ की सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने एशिया कप और वनडे विश्व कप में खेला, लेकिन तब से उन्होंने भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह खो दी है। उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद थी।
29 वर्षीय अय्यर को राष्ट्रीय टीम से दूर रहते हुए घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के आदेश का उल्लंघन करने के लिए बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया था। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप में पीठ की चोट का इलाज करा रहे थे।
ये भी पढ़िए : IND vs NZ: दिवाली पर फैंस को गहरा जख्म देगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, मुंबई में खेलेगा विदाई टेस्ट मैच