आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में एक हफ्ता बचा है। टीम इंडिया (Team India) का अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होना है। हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में कड़ी शिकस्त दी है। इस श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। लेकिन इस बीच एक प्लेयर टीम के लिए विलेन बना हुआ है। हालात ये हैं कि इस खिलाड़ी के फ्लॉप प्रदर्शन से पूरा फैंस खेमा काफी मायूस है। इसके बावजूद ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाए बैठा है। कौन है ये प्लेयर और कैसा रहा है इसका प्रदर्शन आइये जानते हैं।
फ्लॉप होने के बाद भी Team India में मिल रही है इस खिलाड़ी को जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टीम तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बनाई। हालांकि, इस दौरान एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुआ है। जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं। पिछले कुछ समय से वह बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में लगातार जगह दी जा रही है। शार्दुल ठाकुर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह
पिछले दस मैचों में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारतीय प्रशंसकों के साथ-साथ टीम प्रबंधन को भी निराश किया है। पिछली दस पारियों में वह महज 14 विकेट ही हासिल कर सके हैं। इस दौरान उन्होंने 328 रन खर्च किए हैं। वहीं, तीन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 31 रन बनाए हैं।
ऐसी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बाद भी शार्दुल ठाकुर को वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह देना फैंस को हैरान कर देने से कम नहीं है। इसलिए फैंस का कहना है कि उनको सेटिंग की वजह से टीम (Team India) में जगह दी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 9 मुकाबलों में 3.48 की इकानॉमी से गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट निकाली है। जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दो मैच में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लग सकी है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा