आयरलैंड दौरे पर अपना आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, भारत लौटते ही करेगा संन्यास का ऐलान! BCCI भी नहीं डालती घास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
आयरलैंड दौरे पर अपना आखिरी मैच खेल चुका है Team India का ये खिलाड़ी, भारत लौटते ही करेगा संन्यास का ऐलान!

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने कमर कस ली है। 30 अगस्त से शुरू वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। 21 अगस्त को बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में कई नए चेहरे देखने को मिले हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं बन सका, जिसने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये खिलाड़ी भारत लौटते ही संन्यास का ऐलान कर देगा।

Team India के इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म!

Sanju Samson (1)

भारत (Team India) और आयरलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई, जिसके शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। दूसरे मैच में भले ही उन्होंने 40 रन की आक्रमक पारी खेली, लेकिन अपने इस स्कोर को वह बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहें।

इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के दौरे पर भी संजू सैमसन रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे। विंडीज़ गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला खामोश रहा था। वनडे सीरीज़ के तीन मैच में वह 72 रन बनाने में ही कामयाब हुए। इसके अलावा टी20 सीरीज़ के पांच मुकाबलों की तीन पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 22 रन ही बनाए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

एशिया कप में नहीं मिली जगह

Team India: Sanju Samson

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल सकी। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें बैक-अप प्लेयर के तौर पर भारतीय दल में शामिल किया है। एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम ने संजू सैमसन को खुद को साबित करने के लिए कई मौके दिए थे, लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहें। इसलिए उनको एशिया कप 2023 से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

संजू सैमसन वनडे क्रिकेट के 13 मुकाबलों की 12 पारियों में 390 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े। 24 टी20 क्रिकेट की 21 पारियों में उनके नाम 374 रन दर्ज़ हैं। ऐसे आंकड़ों और एशिया कप 2023 में नहीं चुने जाने के बाद कहा जा रहा है कि संजू सैमसन के पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और वह आयरलैंड से भारत लौटते ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci indian cricket team Sanju Samson asia cup 2023