Team India: विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच को भारत ने आसानी के साथ 7 विकेट से अपने नाम किया. टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एशिया कप और आईसीसी ट्रॉफी में होता है, ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India)के ये तीन खिलाड़ी अब पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं खेल पाएंगे, वहीं ये खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद से संन्यास भी ले सकते हैं.
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma)
लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा का आता है, माना जा रहा है कि ये हिटमैन का आखिरी विश्व कप है. मेगा इवेंट के बाद भारतीय कप्तान संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में ये पाकिस्तान के खिलाफ उनका आखिरी मैच हो सकता है. हालांकि रोहित ने भी अपनी पारी को पाकिस्तान के खिलाफ यादगार बना दिया. उन्होंने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया था.
हिटमैन ने 86 रनों की पारी खेली थी. अगर विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाती है तो दोनों टीमों का आमना सामना हो सकता है नहीं तो भारत और पाक का मुकाबला अब अगले साल टी-20 विश्व कप 2024 में होगा. हो सकता है कि ये खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा न हो.
विराट कोहली (Virat Kohli)
रन मशीन विराट कोहली का भी लिस्ट में नाम आता है. वह भी विश्व कप 2023 के बाद संन्यास की ओर देख सकते हैं. ऐसे में उनका भी पाकिस्तान के खिलाफ ये आखिरी मुकाबला माना जा रहा है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रनों का अंबार लगाया है. ऐसे में अगर वह संन्यास लेते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कमीं साफ तौर पर नज़र आएगी. पकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का शानदार आंकड़ा रहा है. उन्होंने 16 मैच में 52.15 की औसत के साथ 678 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
टीम इंडिया (Team India)के तेज़ गेंदूबाज़ शार्दुल ठाकुर को भी विश्व कप 2023 के स्क्वाड में जगह दी गई है. उन्हें भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मौका दिया गया था. हालांकि उन्होंने कुछ खासा कमाल नहीं किया. शार्दुल के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में विश्व कप 2023 के बाद उनका टीम से ड्रॉप होना तय माना जा रहा है.
इस लिहाज़ से पाकिस्तान के खिलाफ उनका भी आखिरी मुकाबला माना जा रहा है. ठाकुर ने टीम इंडिया (Team India)के लिए 10 टेस्ट मैच में 30 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 46 वनडे मैच में उन्होंने 64 विकेट हासिल किया है, वहीं 25 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 33 विकेट को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप टीम में केवल समान ढोने आए हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने नहीं दिया है एक भी मौका