टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन चंद किस्मत वालों को मौका मिल पाता है. भारतीय टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुज रही है. जहां मौका मिल पाना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं होता है. वहीं अब एक भारतीय खिलसस खिलाड़ी ने भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने का मन बना लिया है.
Team India के स्टार बल्लेबाज ने अचानक छोड़ा देश
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है. जहां उसका सामना फाइनल मुकाबले में 17 सितंबर को श्रीलंका से होगा. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने साउथ अफ्रीका में खेली जानी वाली SA20 लीग में खेलने का मन बनाया है.
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने नीलामी के लिए पंजीकरण करा लिया है. जहां फ्रेचाइंजी उन्हें खरीदने के लिए मोटी बोलियां लगा सकती है. बता दें कि कुल मिलाकर, 14 देशों के 122 विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो 27 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगी.
बता दें कि उथप्पा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई केन रिचर्डसन, न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम, भारतीय रॉबिन उथप्पा, पाकिस्तान के नसीम शाह और मोहम्मद नवाज, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और वेस्ट इंडीज के जॉनसन चार्ल्स और रोमारियो शेफर्ड कई अंतरराष्ट्रीय सितारों में से SA20 सीजन 2 की नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करा दिया है.
पिछसे साल क्रिकेट को कह दिया था अलविदा
इंडियन क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आज यानि 14 सितंबर 2022 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. उथप्पा ने 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. उथप्पा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 46 ओडिआई खेले हैं.
जिसमें 25.94की औसत से 934 रन बनाए हैं, जबकि 13 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 249 रन निकले. वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 200 से अधिक मुकाबले खेले हैं. जिसमें 4952 रन बनाए हैं.
Robin Uthappa will be putting his name in the SA20 auction. pic.twitter.com/F1oenete68
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023