कप्तान रह चुके इस खिलाड़ी का देश के बाद राज्य टीम से पत्ता हुआ साफ, 29 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

Published - 29 Aug 2023, 09:21 AM

Team India: कप्तान रह चुके इस खिलाड़ी का देश के बाद राज्य टीम से पत्ता हुआ साफ, 29 साल की उम्र में ले...

Team India: टीम इंडिया में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अपनी जगह स्थाई नहीं बना पाते हैं. बढ़ती क्रिकेट प्रतियोगिता और टीम कॉम्बिनेशन के कारण कई शानदार खिलाड़ी टीम में अपनी स्थायी जगह नहीं बना सके. इस वजह से वह घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रहे. इन सबके बीच एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जो अब अपनी घरेलू टीम से भी बाहर हो गया है. इसके बाद माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का करियर जल्द ही खत्म हो सकता है.

नितीश राणा Team India से बाहर चल रहे हैं

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे नितीश राणा हैं. दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा, जिन्होंने पिछले सीजन में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी की थी, ने अब आगामी सीजन से पहले दिल्ली टीम को छोड़ दिया है. वह अब उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. राणा ने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे और मौजूदा 2023-24 घरेलू क्रिकेट सीज़न से दिल्ली छोड़ देंगे.

इस वजह से टीम छोड़ दी

Nitish Rana

नितीश राणा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए डीडीसीए को धन्यवाद दिया. साथ ही उनके साथ बिताए वक्त के लिए शुक्रिया भी अदा किया. हालांकि, खिलाड़ी ने दिल्ली छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा और DDCA के बीच मतभेद थे. पिछले सीजन में नीतीश और डीडीसीए के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए थे. सीज़न के बीच में, नितीश ने हैदराबाद क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच खेलने के लिए खुद को अनुपलब्ध बना लिया. इसके बाद उनकी कप्तानी छीन ली गई और यश ढुल को कप्तान बनाने का फैसला लिया गया. इससे नाराज होकर नीतीश राणा ने टीम छोड़ने का फैसला किया.

Team India में फ्लॉप प्रदर्शन किया

आपको बता दें कि नितीश राणा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए एक वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. हालांकि इस बार उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसके अलावा, वह दिल्ली की घरेलू टीम के नियमित खिलाड़ी थे और कप्तान भी रहे। लेकिन पिछले सीज़न में वह ख़राब फॉर्म से जूझते रहे और बाद में उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया. ऐसे में इस सीजन में सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर होंगी. अगर वह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनका करियर अधर में लटक सकता है.

ये भी पढ़ें :सुनील नरेन की LIVE मैच में हो गई बेइज्जती, अंपायर ने इस शर्मनाक हरकत पर मैदान से निकाला बाहर, VIDEO वायरल

Tagged:

team india Ranji Trophy 2023-24 nitish rana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.