15 August: भारत 15 अगस्त 2024 को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दौरान हर भारतवासी इस समय आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. भारतीय प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराकर देश को संबोधित करेगे.
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी इस खास मौके पर क्रिकेट को अलविदा कह सकता है. क्योंकि, इससे पहले 15 अगस्त (15 August) को महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना यह ऐसा कर चुके हैं.
15 August को ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
- टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाहर चल रहे हैं. फिलहाल पैर का ऑपरेशन कराने के बाद शमी NCA से जुड़ गए हैं.
- जहां वह अपनी रिकवरी के लिए बीसीसीआई की निगरानी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन, शमी 15 अगस्त (15 August) को टी20 फॉर्म से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- क्योंकि, साल 20214 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ने इस प्रारूप में 2 साल से कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
Team India: 2 साल से नहीं खेला कोई टी20 मैच
- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले साल वनडे प्रारूप में टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए.
- लेकिन, उन्हें टी20 फॉर्मेट में बहुत कम ही खेलते हुए देखा जाता है. शमी ने आखिरी बार अपना टी20 मैच इग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला था.
- वहीं युवा गेंदबाजों की एंट्री के बाद 33 वर्षीय शमी की जगह इस प्रारूप में बनती नहीं दिख रही है.
टी20 में है निराशाजनक आकंड़े
- क्रिकेट के विद्वानों का मानना हैं कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कभी टी20 गेंदबाज रहे ही नहीं है.
- वह इस फॉर्मेट में काफी महंगे साबित हुए और आकंड़े भी काफी खराब है. बता दें कि शमी ने भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं.
- जिसमें उन्होंने 24 विकेट की अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनक इकॉनॉमी करीब 9 आस-पास रहा है.
- जबकि कोई फॉइव विकेट हॉल उनके नाम नहीं हैं.