Abhishek Sharma: पिछले कुछ महीनों में कई युवा खिलाड़ियों का भारत के लिए डेब्यू करने का सपना पूरा हुआ हैं. जिम्बाब्वे दौरे पर रियान पराग, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला.
इस सीरीज में किसी खिलाड़ी सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो उस खिलाड़ी नाम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है. जिन्होंने अपने करियर के दूसरे टी20 मैच में शतक जड़ दिया. लेकिन, शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी अभिषेक को श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर कर दिया.
Abhishek Sharma ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ठोक था शतक
- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है.
- शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से उन्हें इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला.
- अभिषेक शर्मा ने डेब्यू सीरीज में कमाल कर दिया और उन्होंने 47 गेंदों में शतक ठोक दिया.
- इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 7 छक्के भी देखने को मिले. लेकिन, अगली सीरीज श्रीलंका दौरे पर टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके.
इस खिलाड़ी के संन्यास लेते ही टीम में जगह पक्की
- किसी भी प्लेयर्स के लिए टीम इंडिया में परमामेंट जगह बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
- वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी इसी फेस से गुजर रहे हैं. माना जा रहा था कि जिम्मेबाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
- लेकिन, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की की वजह से अभिषेक का वनडे सीरीज में सिलेक्शन नहीं हो सकता.
- लेकिन, रोहित शर्मा साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. जिसके बाद अभिषेक शर्मा के लिए पूरी तरह से रास्ते खुल जाएंगे.
धमाकेदार बल्लेबाजी से IPL 2024 में बटोरी थी सुर्खियां
- सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 में फाइनल का सफर तय किया. लेकिन, खिताबी मुकाबले में केकेआर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.
- लेकिन, इस दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया.
- उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ धुआंधार शुरूआत करते हुए 14 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 484 रन बनाए.
- इस दौरान शर्मा ने साल 2024 में सबसे ज्यादा सिक्स (42) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: भारत के श्रीलंका दौरे से वापस आते ही बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम, 12 हजार रन बनाने वाले को बनाया कोच