वेस्टइंडीज से लौटते ही कुलदीप यादव ने दिया फैंस को बड़ा झटका, 15 अगस्त पर किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India player Kuldeep Yadav can retire from Test cricket

भारतीय टीम के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज़ में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। लेकिन टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें नजरअंदाज किया। उन्हें पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठना पड़ा और खिलाड़ियों को पानी पिलाते देखा गया। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जल्द क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्या है इसके पीछे की वजह, आइये जानते हैं।

Kuldeep Yadav जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

Kuldeep yadav

दरअसल, कुलदीप यादव को लंबे समय से भारतीय टीम की सफ़ेद जर्सी में नहीं देखा गया है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से वह क्रिकेट के इस प्रारूप में नहीं नज़र आए। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें मौका मिला, लेकिन यहां वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके।

दोनों टेस्ट मुकाबलों में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। ऐसे में अफवाहें उड़ने लगी कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। मगर इसको लेकर अभी तक कुलदीप यादव ने कोई भी बयान नहीं दिया है और ना ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हवाले से कोई जानकारी प्राप्त हुई है। ऐसे में अब ये खबरें तेज हो गई हैं कि वो जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ऐसा रहा है Kuldeep Yadav का करियर 

Kuldeep Yadav

अगर कुलदीप यादव के करियर बात करें तो उन्होंने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा था। एक ही साल में उन्होंने तीनों प्रारूप में डेब्यू किया। लेकिन अब तक वह आठ ही टेस्ट मैच खेल सके। इस दौरान उन्होंने 34 विकेट झटकाई। इस दौरान उन्होंने तीन बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है। इसके अलावा 32 टी20 मैच में उनके नाम 52 विकेट दर्ज़ है। एकदिवसीय क्रिकेट 84 मुकाबलों में कुलदीप यादव 141 विकेट ले चुके हैं। सीमित ओवर के क्रिकेट में वह एक-एक बार पांच विकेट ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india Rohit Sharma indian cricket team kuldeep yadav