Team India: अंग्रेजी में एक बहुत मशहूर कहावत है "लाइफ इज ऑल अबाउट सेकंड चांस" जिसका मतलब है कि जिंदगी में दूसरे मौके के साथ नई शुरुआत करना। दूसरे मौके का फायदा उठाना जो सिर्फ आपके लिए है। ऊपर बताई गई कहावत टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। क्योंकि लगभग सभी को लगा था कि इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर खत्म हो गया है। लेकिन इस खिलाड़ी को जिंदगी में खुद को साबित करने का दूसरा मौका मिला और सिर्फ एक महीने में उसने दिखा दिया कि वो क्या कर सकता है। अब कौन है ये प्लेयर जिसने अचानक अपने खत्म होते करियर में जान फूंक दी, आइये जानते हैं।
Team India के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी जान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/6IxcFLEFz9X6rmLZHssP.png)
आपको बता दें कि करुण नायर (Karun Nair) भारत के उन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने भारत (Team India) के लिए तिहरा शतक लगाया है। आप जानते ही होंगे कि तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं। एक वीरेंद्र सहवाग और दूसरे करुण नायर, जिन्होंने 300 का आंकड़ा छुआ है। लेकिन तिहरा शतक लगाने वाले करुण को 2017 के बाद से मौका नहीं मिला है। उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। आईपीएल में भी एक टीम ने उन्हें खरीदा जरूर था लेकिन वो किसी भी टीम की पहली पसंद नहीं थे। इन असफलताओं के बावजूद करुण के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई।
करुण ने 389 की औसत से रन बनाए
मालूम हो कि विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हुए करुण नायर ने 9 मैचों में 389 की औसत से 779 रन बनाए हैं। उन्होंने बल्ले से 5 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी 163 नॉट आउट रन रही है। करुण के इस प्रदर्शन को देखकर भारतीय (Team India) मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने साफ कहा कि अगर करुण नाम का कोई खिलाड़ी चोटिल या खराब फॉर्म में होता है तो उस पर विचार किया जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
अगर विजय हजारे के प्रदर्शन के बाद करुण नायर की वापसी पक्की नहीं होती है तो पूरी संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दे सकता है। क्योंकि टीम इंडिया (Team India)को जून में इंग्लैंड के खिलाफ लंबा दौरा करना है। इस दौरान करुण को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। उन्हें मौका मिलने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि इस समय टेस्ट में कई खिलाड़ी बल्ले से अच्छे नहीं चल रहे हैं, जिनकी जगह करुण ले सकते हैं।
ये भी पढ़िए: रियान पराग कप्तान, सचिन-द्रविड़ के बेटे का डेब्यू, अफ़ग़ानिस्तान दौरे के लिए 15 सदस्यीय B टीम फिक्स!