टीम इंडिया (Team India) अगले महीने वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी. जहां भारतीय टीम को 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में घुरंधर बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है. जिसमें टेस्ट प्रारूप में अपना लोहा मनवाते हुए तिहरा शतक जमाया था तो चलिए जानते हैं भारतीय खिलाड़ी के बारे में...
तिहरा शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के पास बड़ा मौका
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में उस खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है. जिसने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए तिहरा शतक लगाया.
उस खिलाड़ी का नाम करुण (Karun Nair) नायर है. उन्होंने साल 2016 में चेनई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है.
नायर Team India में वापसी लगा चुके है वपासी की गुहार
टीम इंडिया (Team India) के लिए तिहरा शतक बनाने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था. तकरीबन 6 साल होने जा रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक वापसी का मौका नहीं मिल पाया है. उन्होंने अपना दुख बयां करते हुए 10 दिसंबर साल 2022 में एक ट्वीट किया था. जिसमें नायर ने लि खा था "प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.". वहीं अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर उनकी यह मुराद पूरी हो सकती है,
ऐसा करुन नायर का सफर...
करुण नायर (Karun Nair) ने साल 2016 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था. जिसमें वह पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार ट्रिपल सेंचुरी के बावजूद इस बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 2 टेस्ट और2 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 374 और वनडे के दो मेचों में 46 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: हेड कोच का पद बचाने के लिए राहुल द्रविड़ ने जय शाह से मांगे 3 हफ्ते, इस दिग्गज ने खोल दी पूरी पोल